जिला कलक्टर ने पंचायत के कार्यो का निरीक्षण कर दिये निर्देश

सिरोही,3 जनवरी(हरीश दवे)।

जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने आबूरोड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आमथला, ओर, देलदर ग्राम पंचायतों में वीबी जीरामजी योजनान्तर्गत कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
जिला कलक्टर चौधरी ने आमथला में श्मशान घाट एनिकट के पास वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण कर पेड-पौधों को पानी पिलाने हेतु पाईप लगाकर पानी पिलाने के निर्देश प्रदान किये साथ ही आमथला में अन्नपुर्णा रसोई का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम पंचायत ओर में श्मशान घाट वृक्षारोपण कार्य तथा देलदर ग्राम पंचायत में एनएच 27 से देलदर सड़क तक पौधरोपण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुये ग्रामीणों से भी संवाद किया उनकी समस्याओं को सुना एवं वीबी जी राम जी अधिनियम 2025 के बारे में जानकारी प्रदान की तथा उपस्थित अधिकारियों को भी व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने देलदर में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मसरू / थावरा के आवास का निरीक्षण कर निर्देश प्रदान किये तथा लाभार्थी को शीघ्र ही आवास पुर्ण करने हेतु कहा गया इस मौके पर विकास अधिकारी भवंरलाल लोहार, कनिष्ठ तकनिकी सहायक रमेश मीणा आदि उपस्थित थे।



संपादक भावेश आर्य



