सिरोही शहर से केवल 5 या 6 किलोमीटर के आसपास बनेगा स्टेशन,आम जन को गुमराह ना करे समिति-विशन सिंह देवड़ा

सिरोही,7 जनवरी।

रेलवे जंक्शन की मांग को लेकर पिंडवाड़ा में कुछ लोग आपत्ति कर रहे हैं इसे लेकर भाजपा शिवगंज प्रधान प्रतिनिधि विशन सिंह देवड़ा ने कहा कि सिरोही रेलवे लाइन से जुड़ रहा है यह बहुत बड़ी बात है, इसे बेवजह राजनीति का शिकार बनाकर योजना को खटाई या लंबित नहीं किया जाना चाहिए। हम सबको को सिरोही को रेलवे लाइन से जुड़ने पर खुश होना चाहिए। जंक्शन कहां बनेगा इस विषय पर भ्रम फैलाने से बचना चाहिए।स्टेशन केवल सिरोही से 5 या 6 किलोमीटर के आसपास ही बनेगा ,समिति के लोग सस्ती राजनीति को चमकाने के लिए आमजन को गुमराह कर रहे है
देवड़ा ने कहा कि सांसद लुम्बाराम चौधरी द्वारा पूर्व में इस विषय में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी गई थी। पिंडवाड़ा या सरूपगंज में न तो पहले और न ही वर्तमान में रेलवे जंक्शन के लिए कोई भूमि चिह्नित की गई है। सिरोही -सरूपगंज का तो सर्वे चल रहा है ,यह फिजिबल है या नही ,यह आज नही कह सकते है।
रेल लाइन किस जगह पर बिछेगी यह किसी जनप्रतिनिधि के हाथ मे नही है ,इसके लिए रेलवे बोर्ड की ओर से पैरामीटर बने हुए है ,उन पैरामीटर्स के अनुसार ही काम होता है।
देवड़ा ने कहा कि सिरोही से पिण्डवाड़ा का जो सर्वे हुआ वो तय पैरामीटर्स को पूरा नही कर पाया तो वो आँफिजिबल ही होगा। सरकार 1500 करोड़ की परियोजना शुरू करने के पहले सब तरह के पैरामीटर्स चेक करवाती है ,अलग अलग एजेंसियों से उसके बाद सब जगह से ओके रिपोर्ट समिट होती है तब केस आगे बढ़ता है।
देवड़ा ने बताया कि जालोर सिरोही के लोकप्रिय सांसद लुम्बा राम जी चौधरी का मुख्य उद्देश्य सिरोही जिला हेडक्वार्टर को रेल लाइन से जुड़वाना है और वो इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
उन्होंने बताया कि सांसद लुम्बाराम चौधरी ने सिरोही जिले को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने हेतु केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी को कई बार पत्र लिखे। मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बागरा–सिरोही–पिंडवाड़ा (96 किमी) नई रेल लाइन का सर्वे हुआ था, लेकिन कम यात्री संभावनाओं के कारण परियोजना को आगे नहीं बढ़ाया गया।
रेलवे मंत्रालय के पत्र दिनांक 24.06.2016 के अनुसार सिरोही रोड–मारवाड़ बागरा नई लाइन (लागत ₹1526.71 करोड़) को अलाभकारी मानते हुए 26.10.2016 को स्थगित किया गया था। ऐसे में इस मुद्दे पर आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है।
देवड़ा ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सिरोही को रेल सुविधा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और शीघ्र ही कार्यकर्ता आमजन को पूरे मामले की वास्तविक स्थिति से अवगत कराएंगे। अगर इस विषय पर बेवजह राजनीति होती तो एक गलत संदेश जायेगा और योजना बेवजह लंबित भी हो सकती है।


संपादक भावेश आर्य



