ब्रेकिंग न्यूज़

रेलवे संघर्ष समिति का यह आंदोलन केवल एक राजनीतिक स्टंट : रावल

आम जन को गुमराह करना बंद करे समिति – रावल

सिरोही(हरीश दवे)।

सिरोही में रेल्वे जंक्शन की मांग को लेकर शनिवार को सिरोही मुख्यालय पर पिंडवाड़ा सघर्ष समिति द्वारा सिरोही तहसीलदार जगदीश बिश्रोई को ज्ञापन दिया गया। इस आंदोलन पर नगर मंडल अध्यक्ष ने जमकर अपना विरोध दर्ज करवाया। सिरोही भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चिराग रावल ने बताया कि यह आंदोलन केवल एक सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए है। सांसद चौधरी की लोकप्रियता एवं विकास के प्रति उनके संघर्ष को देखकर कुछ लोगो को यह रास नही आ रहा है। इस कारण आम जन को गुमराह कर राजनीतिक रोटिया सेकने का काम कर रहे है जो कि सिरोही की जनता बिल्कुल बरदास्त नही करेगी। रावल ने बताया कि गुरुवार को सांसद मोहदय द्वारा इस मामले मे पहले ही स्तिथि साफ कर दी गयी है। पिंडवाड़ा या सरूपगंज के लिए न तो पहले कभी जंक्शन के लिए जगह चिह्नित हुई है ना ही अभी कोई जगह चिह्नित हुई है। जंक्शन चिह्नित करना रेलवे अधिकारियों का काम है जो कि फीजिबिलिटी के आधार पर कार्य किए जाते हैं। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बागरा सिरोही पिंडवाड़ा रेल्वे मार्ग को जोड़ने के लिए केंद्रीय रेल्वे मंत्री अश्विनी वैष्णव,रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं आकांक्षी जिला होने के कारण नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के बेरी को भी पत्र लिखकर सिरोही जिला केंद्र को रेल्वे नेटवर्क से जोडने के कई बार पत्र लिखे गए जिनके प्रतिउत्तर में मंत्रालय से बताया गया कि बागरा सिरोही पिंडवाड़ा नई की लाइन (दूरी 96 किलोमीटर) के लिए सर्वेक्षण किया गया था। लेकिन कम यातायात के अनुमान के कारण परियोजना को आगे नही बढ़ाया जा सका। इसकी पुष्टि रेल्वे मंत्रालय द्वारा पत्राचार के द्वारा की गई थी।
रेलवे द्वारा दिनांक 24.06.2016 के पत्र के माध्यम से प्राप्त सिरोही रोड-मारवाड़ बागरा नई लाइन परियोजना (लंबाई-96.4 किमी, ब्याज दर (-) 6.52% और लागत-1526.71 करोड़ रुपये) के प्रस्ताव की बोर्ड द्वारा जांच और विचार किया गया है। परियोजना के अलाभकारी होने,और संसाधनों की कमी को देखते हुए बोर्ड ने इस प्रस्ताव को 26-10-2016 स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। तो उस योजना का औचित्य ही स्वतः ही समाप्त हो जाता है।अभी इस तरह का आंदोलन करना कोई औचित्य ही नही है।
रावल ने बताया कि सिरोही को रेल सुविधा से जोड़ने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रयासरत है और इस योजना को धरातल पर लाकर रहेंगे। जल्द ही नगर मंडल के कार्यकर्ता आम जन तक पहुँच कर सभी को मामले की सच्चाई से अवगत करवाएंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button