गोयली चौराहे पर ट्रेलर ने स्कूटी सवार किशोरी को कुचला,एक की मौत,दो घायल,

जिला मुख्यालय की हर सड़क असुरक्षित,
जिला प्रशाशन बेपरवाह।
सिरोही(हरीश दवे) ।

जिला मुख्यालय की खड्डों में तब्दील सड़क,जगह जगह निर्माणाधीन सड़क के नाम अवरोधक व सड़को पर अवैध पार्किंग व अस्थायी अतिक्रमणों को सरंक्षण ऐसे ही हालात में कल एयर लाइन होटल से अपनी सहेली के जन्म दिन की पार्टी से लौट रही शहर की तीन किशोरियां अतिक्रमणों के शिकार गोयली चौराहे पर शुक्रवार शाम को ट्रेलर की चपेट में खड्डों से बचाव करते आ गई।
ओर ट्रेलर ने स्कूटी सवार किशोरी को कुचल दिया। उसकी दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य सहेलियां घायल हो गई।
कोतवाली थाना अधिकारी कैलाशदान चारण ने बताया कि बालिका धानी पुत्री प्रवीण सेन(13), आशा पुत्री देवाराम माली(15) और भूमिका कालूराम माली(14) स्कूटी लेकर सिरोही चौराहे की ओर एयर लाइन होटल से जा रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें चपेट में ले लिया। घायलों को जिला अस्पताल में लेकर गए, जहां उपचार के दौरान किशोरी धानी की – मौत हो गई, जबकि आशा और भूमिका घायल हो गई। सूचना मिलते – ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची – और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर आगे की – कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां शहर के – बाशिंदों ने बताया कि भारी वाहनों की रफ्तार तय की जानी चाहिए। साथ ही इनके खिलाफ समय-समय पर ठोस कार्रवाई भी की जाए।
गौर तलब है की नव वर्ष के दिन जिला कलेक्टर निवास के बाहर लौह अवरोधक भी तेज रफ्तार से दौड़ रही गाड़ी ने तोड़ दिए।
वही नगर परिषद व यातायात पुलिस जिला मुख्यालय पर पूरी तरह बेपरवाह है व सड़क पे अस्थाई अतिक्रमण व अवैध पार्किंग से अनादरा,सरूपविल्स,गोयली,जेल चौराहा,बस स्टैंड मार्ग ,नगर परिषद कार्यालय, सानिवि कार्यालय, धर्म शाला मार्ग,छोटी मस्जिद,झालरा मार्ग सर्वत्र खड्डे,एलएनटी के वर्क व अवैध पार्किंग से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है।।
इन्ही हालात में गोयली चौराहे पर हुई सड़क दुखान्तिका में एक किशरोरी ने नव वर्ष के दूसरे दिन प्राण गवाए व दो जन गम्भीर घायल हुए।
अब जिला प्रशाशन व जन प्रतिनिधि जिला मुकयालय की सड़क व चौराहों को आवागमन में सुरक्षित बनाएंगे।
या आम जनता को दुर्घटनाओं का शिकार बनना पड़ेगा?


संपादक भावेश आर्य



