व्यापार महासंघ से सांसद चौधरी को दिया धन्यवाद

सिरोही(हरीश दवे)।

सिरोही व्यापार महासंघ की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष भरत माली ने कहा कि
सिरोही व्यापार महासंघ रेलमार्ग जनहित मे सिरोही व्यापार महासंघ सिरोही का उद्देश्य है कि विकास के लिए रेल मार्ग अति आवश्यक है सिरोही शहर में रेल का आना आमजन व व्यवसाय के लिए प्रथम दृष्टिकोण है व्यापारिक उद्योग केंद्र के पिछड़ने का कारण 75 वर्ष से सिरोही रेलमार्गके लिए जूझ रहा था जो सांसद के अथक प्रयासों से रेलमार्ग से सिरोही जुड़ रहा है जिसमें सांसद लुंबाराम जी चौधरी ने भागीरथ के रूप में गंगा प्रदान करने का कार्य किया है प्रवासी व ट्रांसफर उद्योग केंद्र को बढ़ावा मिलेगा जिससे सिरोही शहर वह आसपास ग्रामीण क्षेत्र के आमजन को व्यवसाय में भी सुविधा रहेगी
वही 3 तारीख को सिरोही व्यापार महासंघ की तरफ से किसी भी विषय को लेकर बन्द का आह्वान नहीं है यथा स्थिति व्यवसाय प्रारंभ रहेंगे
सिरोही में रेल आ रही है, और यह हमारे शहर के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है। सीरोही के विकास के लिए एक बहुत बड़ा कदम है। विशेष कर सिरोही में जो रीको एरिया में जो उद्योग लगाने आएंगे, उनको भी रेल का फायदा होगा। इससे हमारे शहर में उद्योगों का विकास होगा, और लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
व्यापार महासंघ ने कहा कि यह रेल हमारे शहर के लिए एक बहुत बड़ा उपहार है। इससे हमारे शहर की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, और हमारा शहर एक नए युग में प्रवेश करेगा।
हमारे सांसद साहब श्री लुंबा राम जी ने मेहनत करके रेल मार्ग को लोकसभा में पास करवाया, इसलिए सांसद साहब को धन्यवाद देते हैं। और सब सीरोही वासीयो से अपील करते हैं कि रेल मार्ग के लिए सांसद साहब का सपोर्ट करें।
मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह इस रेल परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करे, ताकि हमारा शहर इसका फायदा उठा सके।
सिरोही व्यापार महासंघ अध्यक्ष भरत कुमार माली सिरोही रिको इंडस्ट्रीज एरिया अध्यक्ष मदन मालवीय संरक्षक भरत डी छीपा खैताराम माली शिवलाल सुथार मीठालाल माली नारायण लाल माली रवि पटेल मंछाराम माली सिताराम सुथार प्रकाश माली माधोसिंह देवड़ा उम्मेदमल कुमावत प्रकाश माली पंडित प्यारेलाल बारिश सैकड़ो व्यापारियों की उपस्थिति रहे।

संपादक भावेश आर्य



