सिरोही जिला केंद्र को रेलवे नेटवर्क से जोड़ना पहली प्राथमिकता–सांसद लुंबाराम चौधरी

सिरोही,(हरीश दवे)।

सांसद लुंबाराम चौधरी ने जालौर सिरोही मुख्यालय को रेल्वे नेटवर्क से जोड़ने को लेकर पत्रकार साथियों के साथ प्रैस वार्ता कर स्पष्ट किया कि पिंडवाड़ा में कतिथ जंक्शन बनाने की मांग को लेकर कुछ लोगों दारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और इस मामले को लेकर अनेकों भ्रांतियो फैलाई जा रही है जिसको दूर करने के लिए पत्रकार वार्ता की है, चौधरी ने कहा कि पिंडवाड़ा एवं स्वरूपगंज में जंक्शन बनाने का आधिकारिक आदेश ना पहले था और न ही अब है। और न ही रेलवे द्वारा करवाए गए सर्वे में जंक्शन का कोई उल्लेख है। सिरोही जिला मुख्यालय को रेलवे से जोड़ने के लिए बागरा-सिरोही-स्वरूपगंज सर्वे का प्रस्ताव अंतिम प्रस्ताव नहीं है, यह सब निर्णय जनप्रतिनिधियों या सरकार की बजाय रेलवे के तकनीशियन और रेलवे के इंजीनियर, और रेलवे बोर्ड के ऊपर निर्भर करता है। बागरा सिरोही पिंडवाड़ा रेल्वे मार्ग को जोड़ने के लिए केंद्रीय रेल्वे मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिनांक 5.12.24 के दारा ,रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को दिनांक 4.10.24 के दारा एवं आकांक्षी जिला होने के कारण नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के बेरी को दिनांक 15.7.24 को पत्र लिखकर सिरोही जिला केंद्र को रेल्वे नेटवर्क से जोडने के कई बार पत्र लिखे गए जिनके प्रत्युत्तर में मंत्रालय से बताया गया कि जून 2016 को बागरा सिरोही पिंडवाड़ा नई की लाइन (दूरी 96 किलोमीटर) के लिए सर्वेक्षण किया गया था, लेकिन कम यातायात के अनुमान के कारण परियोजना को आगे नही बढ़ाया जा सका। इसकी पुष्टि रेल्वे मंत्रालय द्वारा पत्राचार के द्वारा की गई थी। रेलवे परियोजना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सांसद लुम्बाराम चौधरी ने मानसून सत्र में दिनांक 24.7.24 को
लोकसभा में मारवाड़ बागरा पिंडवाड़ा को रेल्वे नेटवर्क से जोड़ने की क्या योजना है, इस संबंध में भी प्रश्न किया गया था, जिस पर भी प्रत्युत्तर में कम यातायात के अनुमान के कारण परियोजना को आगे नही बढ़ाया जा सका इसका उल्लेख किया गया हैं । जिस पर पुनः शीतकालीन सत्र में दिनांक 27.11.24 को लोकसभा में प्रश्न किया गया कि आजादी के 76 साल बाद भी सिरोही जिला केंद्र को रेल नेटवर्क से जोड़ा नहीं गया, सरकार की आगामी योजना से अवगत बाबत पूछा गया । जिस पर भारत सरकार रेलवे मंत्रालय द्वारा बागरा सिरोही सरूपगंज को रेल मार्ग से जोड़ने हेतु सर्वे की स्वीकृति कर करीब 2.40 करोड़ की राशि स्वीकृत की।
सांसद चौधरी ने कहा कि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता सिरोही जिला केंद्र को रेल्वे नेटवर्क से जोड़ा जाए। जिसके लिए मैं पहले भी प्रयासरत हु और आगे भी रहूंगा। जो कि कुछ लोगो को रास नही आ रहा है, और वो लोग बेवजह जंक्शन का मुद्दा उठाकर आमजन को भ्रमित कर रहे हैं।
सांसद चौधरी ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि बागरा सिरोही रेलवे मार्ग को पिंडवाड़ा और स्वरूपगंज के बीच में जहां फ़िजिबली उपयुक्त होगा वहां से जोड़ा जाएगा।एवं सिरोही जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन भी 5 किमी के दायरे में बनेगा। इसलिए क्षेत्रवासी किसी भी भ्रामक बातो पर ध्यान नही देवे।
कुछ राजनीतिक नेता दलगत राजनीति कर सिरोही मुख्यालय को रेलवे परियोजना से जोड़ने को विफल करने में लगें हुए है एवं अलग अलग क्षेत्र के लोगो को गलत भर्मित करने का कार्य कर रहे है जो कि अपने मनसूबे पर भविष्य में कभी भी खरे नही उत्तर सकते है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक समाराम गरासिया, भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी, जिला महामंत्री नरपत सिंह राणावत, गणपत सिंह राठौड़,मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, प्रकाश पटेल,राजेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे

संपादक भावेश आर्य



