ब्रेकिंग न्यूज़

नगर परिषद व यातायात पुलिस की नाकामी से बना सिरोही हादसो का शहर


सिरोही 29 दिसम्बर (हरीश दवे) ।

सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार व प्रशासनिक अव्यवस्था के चलते जगह जगह कचरे के ढेर लगे है वहीं यातायात पुलिस व नगर परिषद प्रशासन की नजर अंदाजी से पूरे शहर को अवैध पार्किंग से वाहन धारको ने पाट दिया है तथा नगर परिषद कार्यालय व आयुक्त निवास के आगे पीछे से ही अवैध पार्किग व अस्थायी अतिक्रमण सरजावाव दरवाजे से लेकर पूरे सदर बाजार श्रीराम मार्केट, पालिका बाजार, गौरव पथ, जेल रोड, जेल चौराहा तथा छोटी मस्जिद मार्ग से राजमाता धर्मशाला तक वाहनो के जमावडे ने छोटे से कस्बे में आम नागरिको, स्कूली छात्रो व वाहन चालको के लिये मुसीबते खडी कर दी है। अवैध पार्किग अस्थायी अतिक्रमण व आवारा पशुओ के जमावडे में अक्सर दुर्घटनाये होती है और छोटी मस्जिद, धर्मशाला, जेल चौराहे व पालिका बाजार में सदैव ट्राफिक जाम होता है जिनके खिलाफ कार्यवाही करने में न नगर परिषद को दिलचस्पी है न यातायात पुलिस को। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की फटकार के बाद बस स्टेण्ड के बाहर के नाले निर्माण का कार्य जेल चौराहे तक निर्माणाधीन है वहीं शराब की दुकान के सामने नाले के उपर पूरा अवैध अतिक्रमण बाजार नगर परिषद की संरक्षण पर पनप गया तथा बस स्टेण्ड के बाहर का नाला जस का तस पडा हुआ है। गत दिनो अवैध पार्किग व अस्थायी अतिक्रमणो व सडक निर्माण के कार्य में एकतरफा अवरोधक से रोडवेज व निजी बालवाहिनी की भिडंत में ईशकृपा कोई दुर्घटना नही हुई और नगर के असुरक्षित गोयली चौराहा, अनादरा चौराहा के साथ बाबा रामदेव, सरूपविलास चौराहे पर आज भारी दुर्घटना होने से बची जिसमें एक बाईकर के टक्कर मार पीकअप भाग छूटी और पलट कर गिरा वाहन चालक भगवान की कृपा स्वयं उठकर खडा हो गया और जान बची लेकिन अक्सर नगर परिषद के इन चारो चौराहो पर दुर्घटनाओ का अंदेशा बना रहता है व दुर्घटना होती भी है जो आपस में ही समझाईश से निपट जाती है लेकिन कभी भारी हादसे का सबब बनेगी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button