ब्रेकिंग न्यूज़

बालिकाओं को आत्मरक्षा का सशक्त प्रशिक्षण, कालिका दल का चार सप्ताह से निरंतर मार्गदर्शन, पुलिस प्रशासन व विभिन्न विभागों का सराहनीय सहयोग


सिरोही(हरीश दवे) ।

पीएम श्री योजना अंतर्गत अनुमोदित आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम पीएम श्री बालिका विद्यालय सिरोही में चार सप्ताह से चल रहा है। प्रशिक्षण के अंतिम चरण में बालिकाओं का उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि विद्यालय में कालिका दल पिछले चार सप्ताह से नियमित रूप से प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। जिससे बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक एवं व्यवहारिक रूप से सक्षम बनाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं की सीखने की ललक और जोश चरम पर है। कालिका पेट्रोलिंग दल एवं एंटी रोमियो स्क्वाड 1090 की प्रशिक्षक संजना, सुमित्रा, नौरंगी और बसंती प्रतिदिन विद्यालय पहुंचकर आत्मरक्षा के व्यावहारिक आयामों की जानकारी दे रही हैं। आज बालिकाओं को सड़कों पर ले जाकर प्रायोगिक प्रशिक्षण कराया गया, जहां उन्होंने ‘लर्निंग बाय डुइंग’ के माध्यम से वास्तविक परिस्थितियों में आत्मरक्षा तकनीकों का अभ्यास किया।महिला अधिकारिता विभाग, सखी सेंटर, बाल कल्याण समिति तथा विभिन्न एनजीओ से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा आयोजित विशेष वार्ताओं ने छात्राओं का मनोबल और भी बढ़ाया है। इन सत्रों से बालिकाएं आत्मविश्वास, जागरूकता एवं साहस से परिपूर्ण हो रही हैं।प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव ने जिला पुलिस अधीक्षक, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग समेत सभी सहयोगी विभागों, संस्थाओं एवं एनजीओ का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य श्रीमती सुमन कुमारी, वर्षा त्रिवेदी, प्रतिभा आर्य, गतिविधि प्रभारी शर्मिला डाबी, सहायक शिक्षिका भारती सुथार, श्रद्धा सिंदल, कुसुम परमार, कल्पना चौहान, ममता कोठारी सहित समस्त स्टाफ का उल्लेखनीय सहयोग रहा।यह प्रशिक्षण न केवल बालिकाओं को आत्मरक्षा में दक्ष बना रहा है, बल्कि उन्हें सशक्त, सजग एवं आत्मनिर्भर नागरिक बनने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button