हर बूथ पर ‘‘मन की बात’’ का आयोजन कर सरल एप पर अपलोड करें- जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भण्डारी

सिरोही 28 नवम्बर।

आगामी रविवार 30 नवम्बर को मन की बात के 128वें संस्करण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम को प्रदेश व जिला संगठन के निर्देशों के तहत तीनो विधानसभा क्षेत्रो के प्रत्येक मण्डल के हर बूथ पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम बूथ क्षेत्र के निवासियों के साथ कार्यक्रम को देखकर सरल एप पर अपलोड करें।
‘मन की बात’ सिरोही विधानसभा क्षेत्र के संयोजक हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी व मन की बात के जिला संयोजक मगनलाल कोली द्वारा दिये प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डलो में मन की बात कार्यक्रम के सिरोही विधानसभा के सहसंयोजक सुरेश माली, रेवदर संयोजक केसाराम माली व सहसंयोजक सोेहनलाल बंजारा व पिण्डवाडा विधानसभा क्षेत्र में संयोजक हिरालाल चौधरी व राकेश रावल को मण्डलवार दायित्व मण्डल अध्यक्षो को दिये गये है। जिस अनुसार तीनो विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष अपने अपने बूथो पर मन की बात के 128वें संस्करण के प्रसारण को कार्यकर्ताओ के साथ रविवार 11 बजे से 11.30 बजे तक सुने व पूरे कार्यक्रम के फोटो सरल एप पर अपलोड करे।
सिरोही विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी हरीश दवे ने सिरोही शिवगंज विधानसभा क्षेत्र के सिरोही, कृष्णगंज, जावाल, कालन्द्री, पालडी, पोसालिया इत्यादि सभी मण्डल अध्यक्ष व संयोजको के साथ चर्चा कर हर बूथ को इस आयोजन को सफल करने को लेकर अहम बूथवार बैठको में शक्ति केन्द्र प्रभारियों व जनप्रतिनिधियों जिला व मण्डल प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयो को भी अपने बूथ में कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन की रूपरेखा से अवगत करा दिया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी ने जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा व मण्डलवार मन की बात के संयोजको, मण्डल अध्यक्षो व बूथ अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्यो को आह्वान किया कि मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाये व कार्यक्रम के समापन के बाद एसआईआर प्रक्रिया की भी समीक्षा अपने अपने बूथो पर एसआईआर प्रक्रिया को सफल कराने व अपने बूथ में कोई भी मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से वंचित न रहे तथा अवांछित व्यक्ति का नाम न जुड जाये इसका भी ध्यान रखे।


संपादक भावेश आर्य



