ब्रेकिंग न्यूज़
प्रशासक ने किया शहर का निरीक्षण

शिरोही(हरीश दवे)।

नगर परिषद सिरोही के प्रशासक डॉ राजेश गोयल ने शनिवार को शहर में सफाई, सड़क मरम्मत एवं सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।
नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य ने बताया कि प्रशासक द्वारा नगर परिषद के समस्त अनुभागो के प्रभारियों के साथ कार्यालय में बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली, तत्पश्चात आयुक्त के साथ शहर की सफाई एवं मरम्मत कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासक द्वारा शहर से बाहर बनाए गए सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त आशुतोष आचार्य, सहायक अभियंता पंकज कुमार गुजर, स्वास्थ्य निरीक्षक महिपाल सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक ओम सिंह एवं हनुमान शर्मा,प्रवीण माली और रूडीप के अधिकारी साथ रहे।

संपादक भावेश आर्य



