नंदी के हमले से एक जन घायल, भटकते गोवंश को गौशाला में आश्रय नही आम जनता आक्रोशित,

सलाहकार समिति के समाज सेवी रघु भाई माली जिला प्रशाशन को दे चुके ज्ञापन,
सिरोही 1 नवम्बर (हरीश दवे) ।

डबल इंजन की सरकार के जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन तथा सिरोही नगर परिषद के लिये आफत की घंटी बना अर्बुदा गौशाला द्वारा गत कांग्रेस बोर्ड में दी गई एमओयू गौशाला द्वारा नगर में भटकते गोवंश को आश्रय नही देने से सिरोही शहर में सैकडो की तादाद में नंदी गोवंश व गोवंश सिरोही शहर के मुख्य बाजार गली मौहल्लों व चौराहो पर डेरा डाले हुए है, जो पॉलिथीन खाकर भी मर रहा है वहीं सदर बाजार में व्यापारियों व अस्थायी कर्मचारियों के द्वारा किये गये अतिक्रमण व अवैध पार्किग के बीच गुजर रहे आमजन व सिनियर सीटिजन भटकते गोवंश व नंदीयो के कहर से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है ऐसे ही एक मामले में सदर बाजार के भीतर एक बुजुर्ग मोहनलाल सेानी को नंदी ने घायल कर दिया जिसे उपचार के लिये बाजार में मौजूद जन अस्पताल लेकर गये जहां उनका ईलाज चल रहा है। वहीं इस घटनाक्रम के बाद शहर के व्यापारी व आमजन आक्रोशित हुए है। जिसको लेकर सोशल मीडिया में जमकर नगर परिषद जिला प्रशासन व एमओयू गोशाला के खिलाफ जमकर चर्चाये चली। पूर्व पार्षद शंकरसिंह परिहार ने कहा कि गत कांग्रेस सरकार में एमओयू गोशाला ने नगर परिषद से करार किया तथा नंदी गोशाला के लिये करार किया तो नंदीयो को आजतक आश्रय क्यों नही दिया। भाजपा के पार्षद प्रवीण राठौड ने शहर में व्यापारी के साथ नंदी द्वारा किये गये हमले के बाद घायल होने की घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि वो लगातार राज्य सरकार, जिला प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन से एमओयू गोशाला में चल रही नियमो के विपरित गतिविधियां व गोवंश व नंदी गोवंश को आश्रय नही देने पर लगातार मांग कर रहे है। लेकिन राजनीतिक दबाव में जिला प्रशासन कार्यवाही नही करता। स्वयंसेवी संस्था द हिन्दू वेव के दिनेश प्रजापत ने कहा कि सात दिवस में अगर प्रशासन ने एमओयू गोशाला में सभी नंदीयो को आश्रय नही दिया तथा बाजार की भीडभाड व अवैध पार्किग नियंत्रित नही की तो नगर परिषद प्रशासन आमजनता के आक्रोश को झेलने को तैयार रहे।
हालांकि सदर बाजार में व्यापारी के साथ हुई दुर्घटना के आद आज अनेक जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन से मिले व कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करवाने गये जिस पर थानाधिकारी ने कहा कि इस बाबत जिला कलेक्टर से मिले जिसको लेकर पूर्व पार्षद शंकरसिंह परिहार के नेतृत्व में भाजपाई जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपेगे एवं उन्हे आश्वासन मिला है कि नंदीयो को गोशाला में भेजा जायेगा। आज कडी मशक्कत के बाद एसआई प्रवीण माली व सफाईकर्मियो ने नंदी को पकडकर पांचवी बार अर्बुदा गौशाला में डाला जो वापिस छूट जायेगा या उसे अन्य नंदीयो के साथ आश्रय मिलेगा। जिसको लेकर सोशल मीडिया में घमासान मचा हुआ है।
गत कोंग्रेस सरकार में पूर्व विधायक संयम लोढा,सभापति महेंद्र मेवाड़ा व कोंग्रेस बोर्ड ने सब्जी बाग दिखाए की एमयोयु होने के बाद नगर में एक भी गॉवंश नही दिखेगा।
सरंक्षण संवर्धन होगा।इसके उलट अतिक्रमन कि शिकार अर्बुदा गॉशाला की खातेदारी भूमि से अतिक्रमण नही हटे।
सत्ता परिवर्तन हो गया।
एमयोयु गॉशाला का उपकृत करने में मौजूदा राज्य सरकार व राज्य मंत्री भी पीछे नही है।
नगर परिषद एमयोयु की नोडल एजेंसी लेकिन विकास गॉशाला एमयोयु की मर्जी का।
राज्य मंत्री व जिला प्रशाशन मुख्यालय व हाइवे पर भटकते व क्रूरता के शिकार गॉवंश को देखते पर गॉशाला के संचालको की भावना द्रवित नही होती।
इस बाबत एमयोयु गॉशाला सलाहकार समिति के रघुभाई माली को पूछने पर बताया की गॉशाला बेशहरा पशुओ व नन्दियो को आश्रय क्यो नही देती जिस पर उन्होंने कहा की हमने जिला कलेक्टर व आयुक्त को लिखा है।
अब सिरोही नगर मुख्यालय के इन भयावह गॉवंश समस्या का निदान गॉशाला की पर्याप्त भूमि होते हुए भी क्यो नही है।
इस पर नगर की जनता के आक्रोश का लावा नन्दियो से मानवों के घायल होने के बाद ज्वालामुखी बन फटेगा।
जिसको लेकर भाजपा पार्षद प्रवीण राठौड़, शंकर सिंह राठौड़ मुखर हो रहे है।
व भाजपा नेता महिपाल सिंह चारण ने परिवाद दर्ज कराया।



संपादक भावेश आर्य



