राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर यूनिटी मार्च का हुआ आयोजन

जनप्रतिनिधियों,अधिकारियो व बडी संख्या में युवाओं ने निभाई सहभागिता
सिरोही(हरीश दवे) ।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में निर्देशानुसार शुक्रवार सवेरे यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि सभी नागरिक राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं तथा अन्य को भी प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूर दृष्टि और राष्ट्र निष्ठा से देश की एकता और अखंडता को सुदृढ किया।उन्होंने युवाओं से बुरी आदतों व व्यसनों से दूर रहने की बात कही साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पे चलने की बात भी कही।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने अपने सम्बोधन में बताया कि यह कार्यक्रम लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती को समर्पित है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी में देशभक्ति कर्तव्य और एकता की भावना को बढाना है।इस दौरान जिला कलेक्टर ने उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।
यूनिटी मार्च को सांसद लुम्बाराम चौधरी व जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी सहित अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः नवीन भवन विद्यालय में विसर्जित हुआ। यूनिटी मार्च में स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी,कार्मिक,स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि,तथा आमजन की भागीदारी रही।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई
वहीं कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल ने युवाओं के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें उत्तरोतर आगे बढने की सीख दी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ प्यारेलाल शिवरान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर सिंह, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल,भाजपा जिल्ध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी,ताराराम माली, सहित अन्य उपस्थित थे।संचालन फूलाराम गर्ग ने किया।


संपादक भावेश आर्य



