शहरी सेवा शिविर-2025 के फॉलोअप कैंप्स 3 से 7 नवम्बर तक:-आयुक्त शिवपाल

सिरोही/मा.आबू(हरीश दवे) ।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशन में राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में “शहरी सेवा शिविर-2025” के फॉलोअप कैम्पों के आयोजन का निर्णय लिया है। ये कैम्प 3 नवम्बर (सोमवार) से 7 नवम्बर (शुक्रवार) तक आयोजित किए जाएंगे।
आयुक्त सिरोही नगर परिषद शिवपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया की शहरी सेवा शिविर-2025 का शुभारम्भ 17 सितम्बर 2025 को हुआ था, इन शिविरों में माउंट आबू नपा. व सिरोही नगर परिषद में जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीकरण, पट्टे, नामांतरण, ट्रेड लाइसेंस, ऋण स्वीकृति जैसे कार्य त्वरित और पारदर्शी रूप से संपन्न किए गए।
सड़कों, नालियों, सीवर लाइन की मरम्मत, सार्वजनिक स्थानों के सौंदर्यीकरण और लाइट लगाने जैसे जनोपयोगी कार्यों को प्राथमिकता दी गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अंत्योदय की संकल्पना के अनुरूप इन शिविरों में मौके पर ही समस्याओं का समाधान और योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। शिविरों की इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए अब राज्य सरकार फॉलोअप कैम्पों के माध्यम से शेष प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करेगी।
आयुक्त शिवपाल ने बताया की राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी हो गया है, उनमें शिविर अवधि में प्रदत्त छूट/शिथिलता के अनुरूप राशि जमा की जाएगी साथ ही जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी नहीं हुआ है, उनमें शिविर अवधि की छूट के अनुसार मांग पत्र जारी कर फॉलोअप शिविर के दौरान राशि जमा कर प्रकरण निस्तारित किए जाएंगे। फॉलोअप शिविरों के पश्चात किसी प्रकार की छूट या शिथिलता देय नहीं होगी।

संपादक भावेश आर्य



