संयुक्त निदेशक डीएलबी श्री चन्द ने किया शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण,

सिरोही(हरीश दवे)।

नगर परिषद सिरोही में चल रहे शहरी सेवा शिविर के दौरान आज श्रीचन्द संयुक्त निदेशक स्वायत शासन विभाग द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया एवं आमजन से मौके पर शिविर के बारे में जानकारी ली शिविर में सभी विभागों के अधिकारी/ कर्मचारियो से शिविर के दौरान आने वाली शिकायतों के बारे में जानकारी ली
शिविर आयुक्त शिवपाल सिंह ने बताया कि शिविर में आने वाली समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। और अन्य विभागों की द्वारा संचालित योजनाओं का भी मौके पर ही लाभार्थियों को लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है। आज शिविर में श्रीचन्द और आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना पीएम स्वनिधि के तहत शिविर में चेक वितरण किया ओर मुख्यमंत्री जन आवास योजना के 3 पट्टे वितरण किए।साथ ही शिविर में भवन निर्माण स्वीकृति व 18जन्म मृत्यु जारी किए शिविर समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान किया जा रहा है।
शिविर में आरओ भवरा राम,सहायक अभियंता पंकज गुर्जर, राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार पुरोहित, कनिष्ठ अभियंता पंकज कंसारा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी चंद्रभान चौधरी,जिला परियोजना प्रबंधक ओम सिंह, योजना प्रभारी हनुमान शर्मा आदि ने अपनी उपस्थिति दी।

संपादक भावेश आर्य



