नवीन आपराधिक कानूनों के संबंध में होने वाली प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

सिरोही(हरीश दवे)।

डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही ने बताया कि 13 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक जे.ई.सी.आर.सी सीतापुरा, जयपुर में राजस्थान पुलिस के द्वारा नये आपराधिक कानूनों के संबंध में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज अमित शाह, गृहमंत्री भारत सरकार के द्वारा किया गया है।
इस दौरान जिला सिरोही में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, पुलिसकर्मी, सी.एल.जी. सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी, एन.जी.ओ सदस्य, व्यापार मंडल, लोक अभियोजक, बार के सदस्य अभिभाषक, मेडिकल ज्यूरिष्ट एवं गणमान्य नागरीक इत्यादि शामिल हुए।
जिला सिरोही से लाईव प्रसारण में पुलिस थाना कोतवाली, डी.ओ.आई.टी, पंचायत समिति कॉन्फ्रेंस हॉल पर जरिए विडियों कॉन्फ्रेंस (टु-वे कनेक्शन) एवं जिले के समस्त उपखण्ड स्तर/वृत स्तर, प्रत्येक थाने एवं पुलिस लाईन में लाईव प्रसारण किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय पर कुल 100, उपखण्ड/वृत स्तर पर कुल 216, थाने स्तर पर कुल 1453 तथा पुलिस लाईन में कुल 106 प्रतिभागियों सहित जिला सिरोही से कुल 1875 लोगों ने भाग लिया।


संपादक भावेश आर्य



