सिरोही को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने पर सांसद चौधरी का किया भव्य स्वागत

सिरोही को केंद्रीय विद्यालय की सौगात, चौधरी ने जताया पीएम मोदी एवं मंत्री धर्मेंद्र का आभार
सिरोही,6 अक्टूबर(हरीश दवे)।

सिरोही मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने पर जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी का भाजपा नगर मंडल,व्यापारी एवं विभिन्न समाज बंधुओं द्वारा सरजावाब दरवाजा पर भव्य स्वागत सत्कार किया गया।इस अवसर पर सांसद चौधरी को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर आमजन ने स्वागत किया।कार्यकर्ताओं ने दरवाजा पर पटाखे फोड़ कर खुशी व्यक्त की।
सांसद चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की मांग लंबे समय से थी, जो अब पूरी हो गई है। भारत सरकार के सहयोग से बहुत जल्द केन्द्रीय विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा।चौधरी ने कहा कि जब तक नया भवन नहीं बनता तब तक सिरोही के ओल्ड बिल्डिंग के पीछे वाले भवन में अस्थाई रूप से चलेगा।इस स्कूल से इस क्षेत्र से शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे। बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए एक अच्छा मौका मिलेगा।मुझे भरोसा है कि इस केन्द्रीय विद्यालय से क्षेत्र में शिक्षा का जाल बिछेगा।यह हर्ष का विषय है कि आज मेरे जालौर सिरोही संसदीय क्षेत्र के सिरोही विधानसभा के सिरोही नगर में केंद्रीय विद्यालय का खुलना छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मील का पत्थर है।चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश भर में सिविल क्षेत्र के अंतर्गत 57 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने को मंजूरी दे दी है।जिसमें से सिरोही भी साथ में हे।उल्लेखनीय है कि पहली बार इन 57 केंद्रीय विद्यालयों को बाल वाटिका, यानी बुनियादी चरण (प्री-प्राइमरी) के 3 वर्षों के साथ मंजूरी दी गई है।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौर,जिला उपाध्यक्ष हेमलता पुरोहित,छगन पटेल,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबूलाल सागरवंशी,मंडल अध्यक्ष चिराग रावल,पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल चारण,जिला प्रवक्ता गोपाल माली,रोहित खत्री,दीपेंद्र सिंह पीथापुरा,महामंत्री प्रकाश पटेल, नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, नारायण लाल माली ,गोविंद सैनी, मदन सेन,मानक सोनी, ललित प्रजापत, इंदर सिंह मकवाना,पूजा सिंघ भायल, रमज़ान खान,शिवलाल जीनगर,अमृत सुथार,प्रीति सिंह चौहान,प्रवीण राठौर,जीतू खत्री, भभूत मल प्रजापत,गोविंद प्रजापत,व्यापार संघ अध्यक्ष भरत माली, कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष माधो सिंह देवड़ा ,गोयली चौराहा संघ अध्यक्ष प्रकाश बी माली,व्यापार महासंघ के महासचिव मीठालाल माली, प्रशानिक सचिव शिवलाल सुथार, महामंत्री नारायण माली, सलाहकार जवान जी माली, बद्री जी पुरोहित, प्रकाश जी माली , परीक्षित डाबी, भेराराम माली, महेन्दर माली, गणेश देवासी, रमेश प्रजापत, राहुल माली, सत्यजीत सिंह , प्रवीण चौधरी, योगेश मीणा, हितेश रावल, फुसाराम प्रजापत, युवराज सिंह, छगनलाल प्रजापत ,महेंद्र माली जीतू पटेल, अमृत सुथार आदि सिरोही व्यापार महासंघ के व्यापारी सहित सभी समाज के प्रमुख जन भी कार्यकर्म में उपस्तिथ थे।


संपादक भावेश आर्य