भीमाणा ग्राम में खनन परियोजना के विरोध में ग्रामीण लामबंद,सत्तारूढ़ दल के नेताओ ने नही दिया आंदोलन को भावकोंग्रेस व विपक्षी दल बोले हम ग्रामीणों के साथ

सिरोही(हरीश दवे)।

पिंडवाड़ा पँचायत समिति के भीमाना ग्राम पंचायत क्षेत्र में खनन परियोजना के खिलाफ क्षेत्र की जनता का विरोध गहराता जा रहा है व इस खनन परियोजना के खिलाफ लामबंद हजारों का जनसैलाब प्रदर्शन में दिखाई दे रहा है।
जिसमे
जनता का नारा — “धरती नहीं बिकने देंगे, खनन परियोजना करनी होगी रद्द”के नारे को ग्रामीण गुंजा रहे है। वही
विधायक समाराम गरासिया को भी जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है।की राज्य सरकार इस परियोजना के विरोध में डबल बेंच में क्यों नहीं गई?”
800 हेक्टेयर में प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध में आज भीमाना मैदान गूंज उठा जिसमे ग्रामीणों का एक ही सामूहिक स्वर था की
“पेड़, पहाड़ और पानी नहीं लूटने देंगे” जनता के विरोध धरने में प्रधान नितिन बंसल की गैरमौजूदगी पर ग्रामीणों में गुस्सा फूटा व
भाजपा नेताओं की अनुपस्थिति पर जनता ने सवाल उठाए।
जहां सत्तारूढ़ पार्टी के प्रधान, जिला प्रमुख, सांसद व जिला पदाधिकारी धरना स्थल पर नही पहुचे वही
कई दलों और संगठनों ने दिया आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा की यह जनता बनाम पर्यावरण विरोधियों से अरावली की पहाड़ियां व पर्यावरण बचाने की लड़ाई है”
धरना स्थल से चेतावनी उठी की अगर परियोजना रद्द नहीं हुई, तो जयपुर तक होगा आंदोलन गति पकड़ेगा एकजुट ग्रामीण बोले यह सिर्फ पिण्डवाड़ा नहीं, पूरे सिरोही की धरती बचाने की लड़ाई है।

संपादक भावेश आर्य