ब्रेकिंग न्यूज़

शहरी सेवा शिविर क्या जनता के हो रहे वाजिब काम या नेताओ की चुनावी बिसात?


राजनीतिक हस्तक्षेप में शिविर प्रभावित,कार्मिकों का गिर रहा मनोबल!


नगर वासियो की समस्याओं पर कोई कार्यवाही नही।


सिरोही(हरीश दवे)।

राज्य सरकार द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शहरी सेवा शिविर- 2025 17 सितंबर से 17 अक्टूबर 2025 के नगर परिषद कार्यालय के अहाते में भले ही सब विभागों के कर्मचारी अपनी सेवाएं देते हो पर कर्मचारी व अधिकारियों की कमी में संविदा कर्मचारियों के भरोसे आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित पूरी मुस्तेदी से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शिविरों में आम जन को फायदा दिलाने पर बल देते हो।
पर शिविरों में समस्याओ के आवेदन के दौरान कार्मिकों से झड़प व नेताओ की धौंस के चलते उपस्थित कार्मिकों के मनोबल पर असर पड़ता है।
शिविर में आम जनता की सिटी में कठिनाइयों के निवारण में सत्ता पक्ष व विपक्ष किसी को भी शिविर के माध्यम से जनता की कठिनाइयों का हल कराने में कोई दिलचस्पी नही है।
बस कोंग्रेस,भाजपा की मैच फिक्सिंग राजनीति भूमाफियाओं की पत्रावलियों के निस्तारण व शिविर के दौरान नगर में अवैध निर्माण कार्य व सरकारी भूमि के कब्जे के बाद नियमन के लिए आवेदन आ रहे है।


जिनके लिए पेरविकारो की कमी नही पर शिविर में सामान्य जन जिनकी सुनवाई नही होने पर आवेदन दे कर चला जाता है।
नगर परिषद के अहाते के शिविर में आयुक्त शिव पाल सिंह,शिविर प्रभारी,राजस्व अधिकारी भवराराम,आरआई सुशील पुरोहित,सहायक अभियंता पंकज गुर्जर,पंकज कंसारा,कार्यालय सहायक अशोक माली,ॐ सिंह राजपुरोहित,हनुमान शर्मा की पूर्ण मुस्तेदी में स्ट्रीट वेंडर्स में आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वनिधि,स्वच्छता पखवाड़े में सफाई अव्यवस्था के आवेदन,रसद विभाग,रुडीप,राजस्व विभाग,जन स्वा अभी विभाग,चिकित्सा,महिला एवं बाल विकास,सनिवि ,डिस्कोम के अधिकारी कार्मिक शिविरों में सेवाएं दे रहे है। शिविरों में भाजपा, कोंग्रेस के पार्षद,नेता व जागरूक नागरिक भी अपनी सेवाएं दे है।
शिविर में सबसे ज्यादा समस्याएं एलएनटी,रुडीप,बीजली के खम्भो,पानी की टूटी लाइनों,सीवरेज चेम्बर्स की हर वार्ड की कठिनाइयों की जनता फरियाद ले के आ रही है। वही भूमि सम्बंधित कार्यो की फाइलें व पट्टो के लिए भी आम जन के आवेदन आ रहे है।
शिविरों में शिविर प्रभारी व आयुक्त के मॉर्फत आवेदन लिए जाते है। व आवेदनों की त्रुटि में अगर अधिकारी,कर्मचारी किसी फरियादी को समझाए तो वहाँ मौजूद राजनीतिक् सलाहकार शिविर के अधिकारियों व कार्मिकों को हड़काते है तब उत्तेजित शिकायत कर्ता भी शिविर के कर्मचारियों से हुज्जत करता है।
सामने पुरुष है या महिला उसका भी लिहाज नही किया जाता।
ऐसे ही एक वाकये में रुडीप की कार्मिक ने शिविर प्रभारी को शिकायत दर्ज करवाई।
जिस पर शिविर प्रभारी सहायक अभियंता पंकज गुर्जर ने शिविर में मुनादी करवाई की शिविर में कोई भी जन शिविर में कार्मिकों के साथ अभद्र व्यवहार करेगा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इधर शिविर में नगर परिषद प्रशशन पूरा बिजी है। वही अनाधिकरुत बांध काम व अतिक्रमणों की नगर में बाढ़ आ गई है।
सड़को व चौराहों पे अस्थाई अतिक्रमण पनपाये जा रहे है।
गत कोंग्रेस बोर्ड में हुए सड़क व नालियों के अतिक्रमण हटाने,नगर में भटकते गॉवंश की समस्या,राजमाता धर्म शाला,गौरब पथ सरजवाब दरवाजा,इस्कॉन प्लाजा के बाहर के अतिक्रमणों, हर स्ट्रीट लाइट पे पेड़ो के झुरमुट,गार्डनों के अतिक्रमण,सड़क चौराहो के अतिक्रमण व आम आदमी की आवागमन की कठिनाइयों के समाधान में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को दिलचस्पी नही है।
सत्तारूढ़ पार्टी के अनेक नेताओ के अपनी चौधराहट दिखाने पर नगर परिषद के क्षुब्ध आर आई ने भाजपा के एक नेता द्वारा बार बार दखलन्दाजी पर कहा की आप भाजपा के नेता हो या ई मित्र या पट्टे बनाने वाले आप आपका आवेदन दो शिविर में सबके कार्य नियमानुसार होते है व हो रहे है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button