ब्रेकिंग न्यूज़

बंद रास्ता खुलवाने व अतिक्रमण हटाने की मांग

◼️ निदेशक स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान को किया मेल व भेजी रजिस्ट्री

सिरोही(हरीश दवे) ।

देवनगरी सिरोही में अतिक्रमण कर उन पर पक्के निर्माण धड़ल्ले से हो रहे है।कोलोनियों के रास्ते अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके है। अतिक्रमियों को शासन , प्रशासन से कोई खौफ नहीं है। समाजसेवी गोपाल सिंह राव पोसालिया ने बताया कि अतिक्रमण हटाकर बंद मार्ग खुलवाने की गुहार जिला प्रशासन व नगर परिषद सिरोही को करने के बावजूद कोई राहत नहीं मिलने से लोगों में निराशा फेलती जा रही है। मजबूरन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी,क्षेत्रीय सांसद लुम्बाराम चौधरी, राजस्थान सरकार व स्वायत्त शासन विभाग को प्रार्थना पत्र देने पड़ रहे है।राव ने बताया कि नगर परिषद् सिरोही में मासूम नगर काॅलोनी में 80 आवासीय भुखण्ड है। नक्शे में दशार्य मार्ग को अतिक्रमणकारियों ने अवरूद्ध कर दिया है ।रास्ते में अंग्रेजी बबूल उगने से मुख्य रास्ता बंद हो गया है ।काॅलोनी में आठ दस मकान बन गये है।जिसमें परिवार रह रहे है। सभी परिवार एक अन्य वैकल्पिक रास्ते से आते जाते है। जिसके बीच में एक बहुत बडा बरसाती नाला है।वर्षा ऋतु में वह रास्ता भी बंद हो जाता है ।नाले के आसपास सरकारी बेशकीमती जमीन है।जिस पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर दिये है।पक्की दिवारी बना रहे है।रास्ता रोक रहे है।लेकिन प्रशासन और नगर परिषद मौन है।इस संबंध में काॅलोनी वासियों ने जिला कलेक्टर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर,नगर परिषद् आयुक्त को अनेकानेक बार प्रार्थना पत्र दिये । सम्पर्क पार्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई। लेकिन आज तक कोई राहत नहीं मिली। काॅलोनी निवासी फरवरी 2024 से लगातार प्रयासरत है ।काॅलोनी निवासी लोग तीन चार बार जन सुनवाई में भी सक्षम अधिकारियों को मिलकर समस्या बता चुके है। समस्या जिला प्रशासन एवं नगर परिषद् सिरोही के संज्ञान में भी है। लेकिन कार्यवाही नहीं होने से अतिक्रमण कारियों व कोलोनी निवासियों में वाद विवाद हो रहे है।जैसे-जैसे समय बित रहा है।प्रशासन व नगर परिषद के जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी से अतिक्रमण कारियों के हौसले बढते जा रहा है। नये नये अतिक्रमण त्वरित गति से हो रहे है।सरकारी जमीन व काॅलोनी के पार्किंग क्षेत्र में भी पक्के अतिक्रमण बढते जा रहे है । मुख्य रास्ता अवरूद्ध होने से काॅलोनी वासी आहत है ।राव ने निदेशक स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान को मेल व रजिस्ट्री भेजकर बंद रास्ता खुलवाने की मांग की है। कोलोनी में भी अतिक्रमण कारियों द्वारा अतिक्रमण कर पक्के निर्माण कर दिये है।उन्हें भी हटाकर काॅलोनी वासियों को राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है।ठोस कार्यवाही नहीं होने पर कोलोनी वासी गोपाल सिंह,दलीचंद, मुकेश गड़वी, राजेंद्र सिंह राठौड़, नारायण सिंह, आलोक बर्मन,भानु प्रताप सिंह राव ,सीता राम, मोहम्मद युसूफ, हिम्मत राम, गणपत राम, ईश्वर सिंह,मंगल सिंह ,ओबाराम सहित सभी कोलोनी वासी आंदोलन को मजबूरन विवश होंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button