झाडोली वीर नकबजनी का 12 घंटे में पर्दा फाश, कैलाश नगर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ा

सिरोही, 24 सितंबर 2025 (हरीश दवे)।

सिरोही जिले के कैलाशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम झाडोली वीर में 23 सितंबर की रात हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने मात्र 12 घंटों में पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल शिवरान के निर्देश पर संपत्ति संबंधी अपराधों के शीघ्र खुलासे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर सिंह चौहान और वृताधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी कैलाशनगर प्रेमसिंह उनिपु मय जाब्ता ने त्वरित कार्रवाई की। प्रार्थी अचलाराम पुत्र मनसाजी सुथार निवासी झाडोली वीर एवं पड़ोसी चंचलदेवी रावल ने रिपोर्ट दी थी कि रात 9 बजे वे परिवार सहित गरबा देखने गए थे और 11:30 बजे घर लौटने पर पाया कि घर के ताले तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए हैं, जिस पर प्रकरण संख्या 56/2025 धारा 331(4), 305(1) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध मादाराम पुत्र धरमाराम चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी झाडोली वीर को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने अपने साथी अशोक पुत्र राणाराम मेघवाल निवासी झाडोली वीर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने मादाराम को गिरफ्तार कर चोरी गए माल की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं जबकि दूसरे आरोपी अशोक की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी प्रेमसिंह उनिपु के साथ कांस्टेबल धर्मेन्द्रसिंह (344), श्रीपालसिंह (711) और महावीरसिंह (326) पुलिस थाना कैलाशनगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

संपादक भावेश आर्य