ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा लोकतंत्र का गला घोंट रहीं हैं: संयम लोढा

पूर्व विधायक लोढा बोले – भाजपा के शासन में आमजन का जीना मुश्किल हो गया है


सिरोही(हरीश दवे) ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देश भर में चल रही “वोट चोर – गद्दी छोड” हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत रविवार को डाक बंगला सिरोही मे पूर्व विधायक संयम लोढा, प्रदेश कांग्रेस समन्वयक अश्विनी कुमार, ब्लॉक प्रभारी राकेश रावल उपस्थित हुए!

लोढा ने केन्द्र व राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की आमजन को रोजगार उपलब्ध कराने वाले मनरेगा योजना पूरे प्रदेश में बंद जैसी स्थिति में आ गई हैं! लोगों को ना तो रोजगार मिल रहा हैं ना ही मजदूरी का भुगतान!

लोढा ने बताया कि वोट चोरी के मुद्दे को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकतंत्र को बचाने के लिए उठाया है। देशभर में चल रहें वोट चोरी के मुद्दे को आमजन तक ले जाना होगा तभी भाजपा का असली मुखौटा जनता के सामने आयेगा!

प्रदेश की पर्ची सरकार से आमजन दुखी हैं सिरोही के अस्पतालों के क्या हालात हैं जो किसी से छुपे हुए नहीं है! जवाई पेयजल योजना से सिरोही विधानसभा के 71 गांवों में पानी अक्टूबर 25 तक पहुँचाना था लेकिन अभी भी गांवो की गलियाँ खोदी पडी है और काम बहुत धीमी गति से चल रहा हैं!वोट चोरी की लड़ाई को आमजन तक ले जाने की अपील

प्रदेश कांग्रेस समन्वयक अश्विनी कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा देशहित में उठाया है। आज झूठ और फरेब का माहौल है, कांग्रेस का दायित्व है कि इस सच्चाई को जनता तक पहुँचाया जाए।

नारेबाजी कर जताया विरोध

बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे लगाकर अपना विरोध प्रकट किया। बैठक को अभियान प्रभारी राकेश रावल,महिला प्रदेश सचिव हेमलता शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रतन माली,मंडल अध्यक कुलदीप रावल,मोहन लाल ,राजेंद्र सांखला,ऋतिक मेघवाल,कल्पेश त्रिवेदी , प्रवीण जाटोलिया ने संबोधित किया ।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति,कालंद्री मंडल अध्यक्ष शिवलाल घांची,सिलदर मंडल अध्यक्ष रतन सिंह,बरलूट मंडल अध्यक्ष प्रतापराम मेघवाल,कृष्णगंज मंडल अध्यक्ष गणपत सिंह देवड़ा,जावाल नगर अध्यक्ष शैतान सिंह रावना,,दशरथ नरूका , नारायण लाल सुथार,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तेजाराम मेघवाल,चेतन मेघवाल,जोगाराम मेघवाल,भूरा राम मेघवाल,देवेंद्र सेन,प्रकाश कुमार, रितिक जावाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button