ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही में फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन चालू करने को लेकर टीम ने किया निरीक्षण

सिरोही में नया एफ टी ओ खोलने की तैयारी, ड्यूज एविएशन अकैडमी का विमान उतरा

सिरोही,22 सितम्बर(हरीश दवे)।

सोमवार को जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी के नेतृत्व में ड्यूज एविएशन अकैडमी के अकाउंटेबल मैनेजर मुकेश माथुर एवं चीफ फ्लाइट इंस्ट्रक्टर (CFI) बर्नी शंकर ने सिरोही में फ्लाइंग क्लब (ट्रेनिंग सेंटर) चालू करने को लेकर हवाई पट्टी का निरक्षण किया एवम हवाई पट्टी की तकनीकी जांच कर हवाई मार्ग की भी जांच की।पूर्व में सांसद चौधरी ने कंपनी वालों से मुलाकात कर सिरोही में फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन खोलने के लिए निवेदन किया था जिस पर कंपनी के अधिकारियों ने आज अपना विमान निरीक्षण के लिए सिरोही भेजा।
सिरोही एयरफील्ड पर आज ड्यूज एविएशन अकैडमी ने अपना विमान उतारकर नए फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (एफ टी ओ) की संभावनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान रनवे, मौसम की स्थिति तथा यहाँ के भू-भाग (Terrain) के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।
एफ टी ओ खोलने को लेकर ड्यूज एविएशन अकैडमी के अकाउंटेबल मैनेजर मुकेश माथुर एवं चीफ फ्लाइट इंस्ट्रक्टर (CFI) बर्नी शंकर ने सांसद लुंबाराम चौधरी से मुलाक़ात कर चर्चा की।ड्यूज एविएशन अकैडमी का उद्देश्य है कि सिरोही में आधुनिक फ्लाइंग ट्रेनिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ, जिससे आने वाले समय में यहाँ के युवाओं को विमानन क्षेत्र में प्रशिक्षण और रोज़गार के नए अवसर मिल सकें।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button