ब्रेकिंग न्यूज़

राज्य में खुले में घूम रहे निराशित गोवंश को अधिकारी गौशालाओं में भेजे: मुख्यसचिव

सिरोही(हरीश दवे)।

राज्य के मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने 14 अगस्त को एक आदेश जारी कर सभी जिला कलेक्टर्स को दिशा निर्देश दिए है कि ग्राम पंचायतों ,नगर निकायों एवम सावर्जनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों ,आम रास्तों ,आम चौराहों पर विचरण कर रही गोवंश को पकड़वा कर उन्हें निकटतम गौशालाओं को सुपुर्द कर होने वाले हादसों दुर्घटनाओं को रोके।

आदेश में साफ साफ लिखा है कि जो गोशालाए पकड़े गये निराशित गोवंश को लेने से इनकार करें उनको अनुदान की राशि को गोपालन समिति रोकने का फैसला करे।

मुख्य सचिव ने इसके लिए नगर निकाय,जिला परिषद,सावर्जनिक निर्माण,पुलिस , परिवहन ,NHAI,NH ,पशुपालन व गोपालन विभाग की हर माह समीक्षा बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर समीक्षा कर उसकी रिपोर्ट सरकार को भेजने के कलेक्टर्स को निर्देश दिए है।

मुख्य सचिव के इस आदेश की पालना किस तरह होती है और कब आम रास्तों,आम चौराहो ,गली, मोहल्लों ,राज्य व राष्ट्रीय सड़क मार्गो पर घूम रहे गोवंश को एडमिनिस्ट्रेशन निकटतम गौशालाओं में उनकी कैपेसिटी के अनुसार गोवंश को भेजती है।

उन्होंने गोवंश को गौशालाओं में भेजने के लिए वाहनों की व्यवस्था एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से करने के भी निर्देश दिए है और आवश्यकता अनुसार नई गोशालाए व आश्रय स्थल भी खुलवाने की तरफ पशुपालन विभाग एवम जिला कलेक्टर्स का ध्यान दिलाया है। उन्होंने कलेक्टर्स से जरूरी प्लान बनाकर खुले में विचरण करने वाले निराशित गोवंश को आश्रय स्थलों पर भेजकर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button