ब्रेकिंग न्यूज़

बड़ी ब्रम्हपुरी केशवा जी मन्दिर में हुई घटस्थापना,


सिरोही 22 सितम्बर (हरीश दवे) ।

अति प्राचीन बड़ी ब्रम्हपुरी स्थित केशवा जी दुधेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्र औदीच्य गोरवाल समाज द्वारा नवरात्रि महोत्सब धूम धाम से मनाया जाएगा जिसको लेकर औदीच्य गोरवाल समाज महिला मण्डल के तत्वावधान में अमृत काल के शुभ मुहूर्त में आचार्य मधुसुदन त्रिवेदी ने घट स्थापना की।
सहस्त्र औदीच्य गोरवाल समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की नवरात्रि महोत्सब की तैयारियों व 9 दिन के धार्मिक आयोजन, गरबो, भजन कीर्तन व होमाष्टमी के हवन व समस्त तैयारियों को लेकर औदीच्य गोरवाल समाज महिला मण्डल की बैठक शिक्षा विद व सरंक्षक श्रीमती कौशल्या द्विवेदी, श्रीमती मधु बेन दवे, श्रीमती जयश्री दवे श्रीमती जया दवे व श्रीमती कल्पना पुरोहित के मार्गदर्शन में हुई।
इस अवसर पर पूजा त्रिवेदी विजेता पुरोहित, कोमल त्रिवेदी, हर्षा दवे, डिम्पल त्रिवेदी, मित्तल त्रिवेदी, तारा पुरोहित ने भी विचार रखे व नवरात्रि महोत्सब शास्त्रोक्त पध्दति से मनाने का संकल्प लिया। रात्रि में गरबे व महाआरती हुई।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button