रघु भाई माली के टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बनने पर माली समाज के क्रिकेटरो ने किया स्वागत

सिरोही(हरीश दवे) ।

संत श्री लिखमीदास जी क्रिकेट आयोजन समिति की ओर से गोयली चौराहे पर पर रघुभाई माली को जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ सिरोही के अध्यक्ष एवं प्रकाश बी माली के उपाध्यक्ष बनने पर उनको साफा एवं माला पहनाकर माली समाज के युवाओं और आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने स्वागत और सम्मान किया
इस अवसर पर क्रिकेट आयोजन समिति के अध्यक्ष जयंतीलाल माली ने बताया कि ने बताया रघुभाई माली हमेशा खेलों से जुड़ाव रहा है और सेवा कार्य में अग्रणी रहते हैं अब अध्यक्ष बनने पर समाज एवं सिरोही जिले की क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में सहयोग मिलेगा।
रघु भाई माली अध्यक्ष जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ ने कहा कि मुझे सेवा करने का मौका टेनिस बॉल के पदाधिकारियों ने दिया है में उन सभी क्लबों और सदस्यों का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हु। ओर जिले के टेनिस बॉल क्रिकेट के ऊंचाइयों पर ले जाने में पुरी कोशिश करूंगा । खिलाड़ियों के लिए हर संभव मदद करूंगा । साथ में राजेंद्र सिंह देवड़ा का विशेष आभार जताया।
इस अवसर पर गोपाल माली ,उपाध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ, जयंतीलाल माली सलाहकार, जगदीश माली, आदाराम माली ,मोहन बी माली, धनराज माली, अश्विन माली ,खुशवंत माली,भूपेंदर माली, भंवर माली, रमेश माली, हिम्मत माली,हितेंद्र माली,गोविंद सैनी सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे

संपादक भावेश आर्य