ब्रेकिंग न्यूज़

लक्षित समूह चर्चा कर महिलाओं को जल संरक्षण और सीवरेज के फायदों की जानकारी दी


सिरोही(हरीश दवे)।


राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा के निर्देशानुसार तुलसी नगर में स्थानीय महिलाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गयी जिसमे सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के तहत सहायक सामुदायिक विकासकर्ता विजया भारती सोनी ने बताया की “जल है तो कल है”, बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है तथा आमजन को बताया की शहर मैं नई जल प्रदाय योजना के अंतर्गत पानी पर्याप्त एवं पूर्ण प्रेशर के साथ व मीटर युक्त मिलेगा और आमजन से अपील की जल सरंक्षण हमारा दायित्व ही नहीं कर्तव्य भी है पानी को किसी भी तरह बर्बाद नहीं करे आवश्यकतानुसार ही जल का उपयोग करे पानी की एक एक बून्द बचाएं आज की बचत कल का भविष्य है व कहा की आप इसमें सहयोग करे और अपने परिवार वालों से भी सहयोग के बारे मैं कहे | कार्यक्रम मैं परियोजना बोलते हुए विजया सोनी ने बताया की सीवर लाइन मे घर घ में बने टॉयलेट रसोई, बाथरूम के गंदे पानी को सीवर लाइन के माध्यम से मल जल सोधन संयंत्र में लेजाकर ट्रीट किया जायेगा तथा कृषि कार्य हेतु उपयोग मे लिया जाएगा तथा आमजन को बताया की फर्श को पाइप से धोने की बजाय पोछे से साफ करे सेविंग करते वक्त नल को खुला ना छोड़े मग में पानी लेकर सेव करे इस प्रकार की छोटी छोटी आदतों से बहुत सारा पीने वाला पानी बचाया जा सकता है, इसलिए अब समय आ गया है जब महिलाओं को आगे आकर पानी को बचाने के उपाय करने होंगे , जिससे कि जल सरक्षण के प्रति महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके |
शहर में चल रहे परियोजना कार्य के दौरान सहयोग की अपील की गई तथा मेसर्स L & T के नीरज गेहलोत ने कार्य के दौरान सुझाव या शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1800 1800 116 व हेल्पलाइन नंबर 7340123789 के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में सोशल आउटरीच टीम से नीरज गेहलोत व महिलाओं ने बैठक में सहभागिता निभाई।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button