ब्रेकिंग न्यूज़

बेड़ा नदी में डूबे युवक का 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं

पूर्व विधायक संयम लोढ़ा पहुंचे बेड़ा नदी, सेई बांध से आ रहे पानी को बंद करने के लिए संभागीय आयुक्त सहित पाली के जिला कलेक्टर सहित सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से की बात

मौके पर मौजूद बाली के एडीएम ने दी सर्च अभियान की जानकारी

    शिवगंज(हरीश दवे) ।

    पाली जिले की बेड़ा नदी में डूबे केसरपुरा गांव के युवक का अभी तक सुराग नहीं मिला हैं । पिछले 48 घंटे से मौके पर एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही हैं,मगर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली हैं। घटना स्थल पर केसरपुरा के काफी लोग मौजूद हैं। इधर, शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे पूर्व विधायक संयम लोढ़ा भी बेड़ा नदी पहुंचे। वहां मौजूद बाली के एडीएम व पुलिस प्रशासन ने उन्हें सर्च अभियान के बारे में जानकारी दी। बाद में लोढ़ा ने सेई बांध से आ रहे पानी को सर्च अभियान के चलते रोकने के लिए पाली के जिला कलेक्टर सहित सिंचाई विभाग जवाई खंड के अधिशासी अभियंता से बात की।

    जानकारी के अनुसार केसरपुरा निवासी खंगाराराम मीणा का पुत्र प्रवीण मीणा जो टायर पंक्चर निकलने का कार्य करता है को को गुरुवार को जब वह टायर के पंक्चर निकाल रहा था उस समय उसके चार दोस्त आए और उसे बेड़ा नदी लेकर गए। बताया जा रहा हैं कि दोपहर करीब ढाई तीन बजे वहां नहाते समय प्रवीण मीणा का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। इस घटना के दौरान उसके मित्र मदद बुलाने के बजाय उसके कपड़े लेकर कार में सवार होकर केसरपुरा आ गए और घर पर जाकर सो गए। शाम को इनमे से किसी ने उसके घर पर परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।
    घटना की जानकारी मिलने के बाद से नाना पुलिस मौके पर सर्च अभियान चला रही हैं ,मगर 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा हैं।

    लोढ़ा पहुंचे मौके पर, अधिकारियों से ली जानकारी
    इस बीच पूर्व विधायक संयम लोढ़ा शनिवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष वजिंगराम घांची व नगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ हनुवंत सिंह मेड़तिया के साथ बेड़ा नदी पहुंचे। वहां मौजूद बाली के एडीएम शैलेंद्र सिंह ने उन्हें अब तक के अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एसडीआरएफ के गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे है मगर डूबे युवक का कोई सुराग नहीं लगा हैं। इस बीच लोढ़ा ने पानी का बहाव अधिक होने से आ रही समस्या को देखते हुए सिंचाई के विभाग के अधिशासी अभियंता से फोन पर बात करने के बाद उनकी सहमति मिलने पर संभागीय आयुक्त सहित पाली के जिला कलेक्टर से बात कर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

    प्रवीण के परिजनों को दी सांत्वना बेड़ा नदी से वापस लौटते समय लोढ़ा केसरपुरा में प्रवीण के घर पर रुके तथा उसके माता पिता को सांत्वना दी। परिजनों ने लोढ़ा को बताया कि प्रवीण के पिता खंगाराराम बीमार रहते हैं वे पैरों से चल फिर नहीं पाते। प्रवीण के दो संतान हैं उसमें से एक की दो माह पूर्व ही मौत हो चुकी हैं। अब प्रवीण के भी नदी में डूब जाने से उनके परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा हैं। लोढ़ा ने परिजनों को ढांढस बंधाया।

    संपादक भावेश आर्य

    Related Articles

    Back to top button