ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम सेवा शिविर 2025 का झाड़ोली में हुआ आयोजन


सिरोही(हरीश दवे)

शनिवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र झाडोली मे राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत ग्राम सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पिण्डवाडा- आबू विधायक समाराम गरासिया, नरेंद्र जांगिड उपखण्ड अधिकारी पिण्डवाडा, जिला परिषद सदस्य किरण भाई राज पुरोहित,जिला महामंत्री धनाराम मीणा,जिला उपाध्यक्ष नरपत सिंह राणावत, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के दुर्गाराम गरासिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पिण्डवाडा संतोष गहलोत, मण्डल अध्यक्ष झाडोली जितेंद्र देवासी, जिला महामंत्री किसान मोर्चा भरत पुरोहित सरकार तहसीलदार पिण्डवाडा शंकर लाल परिहार, विकास अधिकारी पंचायत समिति पिण्डवाडा नवलाराम चौधरी , अतिरिक्त विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राणावत, ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी भूपेंद्र सिंह,प्रधानाचार्य शैतान सिंह खींची,रोहिडा प्रशासक पवन राठौड, भाजपा कार्यकर्ता वागाराम देवासी सहित सभी गणमान्य अतिथियो का माल्यार्पण व साफा द्वारा स्वागत ग्राम झाडोली के प्रशासक कैलाश सुथार, उपसरपंच परबत सिंह पंवार , मुलशंकर पुरोहित, अजयपाल सिंह पंवार वार्ड सदस्य , हिम्मत गर्ग भाजपा बुथ अध्यक्ष ,विकेश गहलोत,प्रवीण गर्ग, सुरेश राठौड ,ग्राम विकास अधिकारी पुजा मीना,कनिष्ठ सहायक केशर सिंह मीना, द्वारा किया गया। शिविर मे उपस्थित ग्रामवासियो के समक्ष विधायक महोदय ने ब्लाॅक पिण्डवाडा के महाविद्यालय के भूमि संबधित दस्तावेज महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय प्रदान किये तथा भामाशाह निर्मल भाई जैन द्वारा झाडोली मे महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु जो पांच करोड की स्वीकृति प्रदान की है इस हेतु आभार प्रकट किया। शिविर मे उपस्थित ग्रामवासियो ने सरकारी योजनाओ की जानकारी तथा उनका लाभ लेने हेतु पात्रता अनुसार आवेदन किया तथा मौके पर ही प्रशासन द्वारा आमजन की समस्याओ का समाधान किया गया तथा ग्राम झाडोली के प्रशासक कैलाश सुथार द्वारा उपस्थित सभी विभागो के अधिकारीयो व कर्मचारीगण का आभार व्यक्त किया गया। शिविर मे मंच उद्घोषक एवं संचालन का निर्वहन ओमप्रकाश गर्ग व आरजू रावल द्वारा किया व सुप्रसिद्ध बाल कलाकार आरोही रावल द्वारा स्वागत सत्कार की रस्म निभाई गयी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button