प्रशिक्षिका से पारंपरिक गरबा नृत्य स्टेप सीख रही है माता बहने

नवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरो पर, नगर की सांस्कृतिक धरोहर व उसकी पहचान को बरकरार रखने की कोशिश कर रहा जगदम्बे मण्डल
सिरोही(हरीश दवे) ।

आद्यशक्ति की आराधना व उपासना के अनुष्ठानिक महापर्व नवरात्र महोत्सव की तैयारीयो की कड़ी में गरबा रास नृत्य को लेकर नगर की बालिकाओं, माता – बहनों में विशेष उत्साह है और वे गुजरात की मशहूर नृत्य प्रशिक्षिका संगीता बेन पटेल से गरबा के अलग-अलग स्टेप व पारंपरिक नृत्य का प्रशिक्षण ले रही है। प्रतिवर्ष की भांति रामझरोखा मैदान के आयोजनकर्ता जगदम्बे नवयुवक मण्डल द्वारा युवतियों के लिए गरबा नृत्य प्रशिक्षण की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
मण्डल के संरक्षक लोकेश खण्डेलवाल ने बताया कि शहर के हृदय स्थल रामझरोखा मैदान के गरबा महोत्सव आयोजक जगदम्बे नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में इस बार 53 वें नवरात्रि महोत्सव मनाने को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। नवरात्र के अवसर पर गरबा नृत्य हमारी धार्मिक आस्थाओं, भाव भक्ति, संस्कृति और लोक परंपराओं को मजबूत करने की मान्यता है उसी के अनुरूप देवनगरी की माता बहनों को स्थानीय होटल अतिथि इन सुभाष पार्क के सामने प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 7 तक गरबा नृत्य के अलग-अलग स्टेप सहित दो ताली, तीन ताली आदि नृत्य सिखाते हुए अनुभवी प्रशिक्षिका द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर नगर की बड़ी संख्या में बहने उत्साह से भाग ले रही है। मंडल के मुख्य संरक्षक सुरेश सगरवंशी के अनुसार धार्मिक आयोजन की महत्ता के मद्देनजर गरबों के दौरान समाज के मर्यादित आचरण के साथ सभ्य, सौम्य पोशाक जिसमें गरबा विशेष परिधान पहनकर नृत्य करने की सभी से अपील की गई है। सगरवंशी ने अनुरोध करते हुए कहा कि प्रतिभागी असभ्य कपड़े पहनकर गरबों में प्रवेश ना करें, यह आयोजन नगर की सांस्कृतिक धरोहर व उसकी पहचान को बरकरार रखने का कार्यक्रम है। मंडल के अनुसार गरबा सामाजिक संबंधों को मजबूत करता है साथ ही एकता और परस्पर सदभाव का प्रसार करता है जिसमें शारीरिक व्याधियों से मुक्ति के साथ व्यायाम एवं मानसिक शांति की अनुभूति होती है।
स्थापना पर ज्योत आरासना अंबाजी से लाएंगे –
प्रतिवर्ष की तरह रामझरोखा मैदान में भव्य माता का दरबार सजेगा जिसमें 22 सितम्बर को आदमकद माता जगदम्बा भवानी की प्रतिमा विराजमान करके विधि विधान से घट स्थापना की जाएगी। इस मौके पर समीपवर्ती आरासना अंबाजी धाम से माता की पवित्र ज्योत लाकर प्रज्ज्वलित की जाएगी। इसी प्रकार अष्टमी को 1008 दीपों से महाआरती का आयोजन होगा। मंडल के संरक्षक गिरीश सगरवंशी, रणछोड़ पुरोहित सहित पदाधिकारीयो ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर मंडल के अध्यक्ष अतुल रावल सहित प्रताप प्रजापत, राजेश गुलाबवाणी, विजय पटेल, प्रकाश प्रजापति, दिनेश प्रजापत, तगसिंह राजपुरोहित, शैतान खरोर, सज्जनसिंह राजपुरोहित, रुपेश शर्मा, पर्वतसिंह केपी, दिलीप पटेल, महेश पटेल, विकास प्रजापत, मगन मीणा, हीरालाल माली, सुरेश रावल, हरिश खत्री, महेंद्र सूर्यवंशी आदि जुटे हुए हैं।


संपादक भावेश आर्य