ब्रेकिंग न्यूज़

शहरी सेवा शिविर में आमजन की समस्याओं का हो रहा हाथो हाथ निस्तारण – आयुक्त शिवपाल


-शिविर में राजनीतिक कार्यकर्ता शिविर के अधिकारी व कर्मचारियों से तकरार करने में बचे


आसान समाधान है फिर भी नींद नहीं खुल रही


सिरोही 19 सितम्बर (हरीश दवे) ।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शहरी सेवा शिविर 2025 के अंतर्गत चल रहे सिरोही नगर परिषद में शिविरों में सर्वाधिक समस्याएं एलएनटी, सीवरेज कार्य,रात्रि कालीन बिजली, व टूटी फूटी सड़को के आवेदन के रुप मे आ रही है।
शिविर में भाजपा व कोंग्रेस के पार्षद व चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता भी आने वाले फरियादियों की सेवा में बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे है इस फेर में शिविर के अधिकारी व कर्मचारियों से भी भीड़ जाते है।
जबकि शिविर में आम जनता की समस्या के आवेदन शिविर प्रभारी के माध्यम से लिये जाते है जो नगर परिषद के सम्बंधित महकमो व मौजूद अन्य महकमो के पास आवेदन जाते है ।जिनका निस्तारण समय बद्ध चरण में होगा।
एलएण्डटी सडक व नालों की समस्या है हावी शिविर में आने वाले फरियादीयो की समस्या में ज्ञात हुआ की नगर में सीवरेज योजना में एलएनटी के 42 चेम्बर जानलेवा स्तिथि में है। एलएनटी व सानिवि की एक साल में निर्मित सड़को में 85 फीसदी में खड्डे पड़े है।एलएनटी के सीवरेज चेम्बरो में बाथरूम का पानी शामिल होने व तकनीकी खामियों से सीवरेज का गलियों में बह रहा है वही बक्सावा में जल भराब व जल रिसाव से स्थानीय रहिवासियो का जीना दूभर हो गया है। रुडीप के सीवरेज कार्य मे प्रथम डिजाइन के अप्रूव के बाद पूर्व आयुक्त व एक्सईएन के नालों व पाइप के नक्शों की स्वीकृति तो दे दी व नगर में सीवरेज के कार्य अनेक वार्डाे में अधूरे पड़े है।
जिला अस्पताल की मोर्चरी में जलभराव व कीचड़ के कारण आए दिन समस्या हो रही है, लेकिन वैकल्पिक मार्ग नहीं ढूंढा जा रहा। मौत के बाद परिजन पहले ही दुखी होते हैं दूसरी ओर मोर्चरी तक आवाजाही की समस्या उनका दुख और बढ़ा देती रही। मृतकों के परिजन जार-जार रोने को विवश है, लेकिन इनके आंसू पोछने वाला कोई नजर नहीं आता। देखा जाए तो मोर्चरी के समीप ही अस्पताल की पिछली दीवार से एक रास्ता निकाला जाए तो इस समस्या का आसानी से समाधान हो सकता है,
हालांकि शिविर के शुरुआत में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी जनता को आश्वस्त कर चुके है की शहरी सेवा अभियान से पूर्व उन्होंने संगठन, नगरपरिषद, सानिवि व एलएनटी के अधिकारियों से वार्ता कर दीपावली से पहले नगर के सभी नालों,नालियों,व सड़क मरम्मत व सड़क निर्माण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दे दिए है।
वार्ड नं. 11 व 12 के हुए आज शिविर सेवा पखवाड़ा शहरी सेवा अभियान 2025 के तहत आज नगर परिषद परिसर में वार्ड नंबर 11 व 12 का शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर आमजन से आने वाली समस्याओं का मौका पर ही निस्तारण किया जा रहा है। जिसमें सभी समस्याओं का निस्तारण कर आम जन को संतुष्ट किया जा रहा है आयुक्त शिवपाल सिंह ने बताया कि शिविर में आने वाली समस्याएं जिसमें आवासीय भूखंड पट्टे रूडी़प, एलएनटी, सफाई संबंधी, लाइट संबंधी, रोड संबंधी योजनाओं से संबंधित जन्म मृत्यू विवाह संबंधी, समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। और अन्य विभागों की द्वारा संचालित योजनाओं का भी मौके पर ही लाभार्थियों को लाभ देकर लाभ दिया जा रहा है। शिविर में बाहर निर्माण स्वीकृति जन्म मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र के आवेदन व सफाई और लाइट की समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान किया गया। आज मौके भवन निर्माण स्वीकृति जारी की गई ओर विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया। व प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी को आरओआर जारी किया गया। पट्टे सम्बंधित कार्यों का निस्तारण किया जा रहा है।आज शिविर में अधिशासी अभियंता विनय बोडा, सहायक अभियंता पंकज गुर्जर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार माली, आर आई सुशील पुरोहित, कनिष्ठ अभियंता पंकज कंसारा, जिला परियोजना अधिकारी ओम सिंह, योजना प्रभारी हनुमान शर्मा आदि उपस्थित रहकर शिविर में आमजन को योजनाओं से और समस्याओं से राहत प्रदान करें।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button