राज्य मंत्री देवासी ने किया शिविरों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

आमजन से शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही
सिरोही, 18 सितम्बर (हरीश दवे) ।

राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने गुरूवार को ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत पालडी एम, मोरली, गोयली एवं बाल्दा में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।
ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण करते हुए राज्यमंत्री देवासी ने आमजन से संवाद भी किया। उन्होंने इस दौरान आमजन द्वारा प्रस्तुत समस्याओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि वे इन शिविरों में परिवेदनाओं को गंभीरता से सुने और उनका त्वरित निस्तारण कर सम्बन्धित को राहत प्रदान करें।
इस दौरान उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि ये बेहद खुशी का विषय है कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पूरे राज्य में एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों से जुडे कार्यों के निस्तारण के लिए ग्रामीण सेवा शिविर एवं शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा इन शिविरों के माध्यम से जहां आमजन की लंबित समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है वहीं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी हो सकेंगे।
राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि लोगों को राहत पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है, इसके लिए सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होने ग्रामीणों से इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
राज्यमंत्री ने शिविरों के निरीक्षण के दौरान पट्टा वितरण, नाम शुद्धिकरण, आपसी सहमति के बंटवारे, सॉयल हेल्थ कार्ड, पोषण कार्ड, व्यक्तिगत शौचालय, मंगला पशुबीमा पॉलिसी से सम्बन्धित दस्तावेज का वितरण भी किया गया। वहीं पालडी एम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाभार्थी की गोदभराई भी आयोजित की गई। जिससे भावुक होकर महिला ने राज्यमंत्री देवासी एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सम्बन्धित उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।


संपादक भावेश आर्य