ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर भी एक जुट नही हो पाये भाजपाई, रक्तदान 7 यूनिट में निपटा


जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी व जिला महामंत्री जिला मुख्यालय पर रक्तदान को आगे आये


सिरोही 18 सितम्बर (हरीश दवे) ।

ग्लोबल लीडर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वे जन्म दिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाडा के रूप में मना रही है जिसकी लेकर सभी मंडलो में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी ने प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार कार्य योजना जारी कर दी थी जिसके अनुसार मंडल अध्यक्षो को कार्यशाला आबूरोड में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में रूपरेखा मिल गई थी। बुधवार को पीएम मोदी के जन्म दिवस पर शुरू सेवा पखवाडा शुरू किया जो महात्मा गांधी जयंती तक चलेगा। इस सेवा पखवाडे के पहले दिन सिरोही के राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय से संबद्ध चिकित्सालय में रक्तदान अभियान रखा। जिसमें भाजपा नगर मंडल संगठन जनप्रतिनिधियो के कार्यक्रम में प्रति अनदेखी तथा रक्तदान कार्यक्रम में बूथ स्तर तक जिले से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ की सहभागिता दर्ज नही हो पाने से रक्तदान महज 9 यूनिट ही हो पाया जिसमें जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी, जिला महामंत्री गणपतसिंह राठौड, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी एवं चार अन्य कार्यकर्ताओ ने सांसद लुम्बाराम चौधरी की उपस्थिति में रक्तदान किया।
सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार रात 12 बजे बाद से ही जन्मदिन की शुभकामना भेजने वाले कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता थे। नगर परिषद चुनावों और पंचायत समिति चुनावों में टिकिटों और सभापति, प्रधान व जिला प्रमुख के पदों के आकांक्षी भी कई लोग सक्रिय हो चुके हैं। इनमें से अधिकांश प्रधानमंत्री के प्रति स्नेह और सम्मान दिखाने के लिए एक बूंद खून दान देने को आगे नहीं आए। सांसद तो फिर भी एक बार कैंप की तरफ शुरू में गए भी। लेकिन ओटाराम देवासी ने तो कैंप की व्यवस्थाओं को देखने जाने तक की तकलीफ नहीं की। गुटबाजी भीतरघात व अन्तरकलह की शिकार भाजपा जिला संगठन की बागडोर डॉ. रक्षा भण्डारी को विषम परिस्थतियो में मिली तब जिलाध्यक्ष पद के दो प्रबल दावेदार भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष गणपतसिंह राठौड व भाजपा के प्रदेश प्रतिनिधि विरेन्द्रसिंह चौहान के अलावा अनेकजन थे। लेकिन प्रदेश संगठन द्वारा डॉ. रक्षा भण्डारी को जिलाध्यक्ष घोषित करने के बाद अनेको के अरमानो पर पानी फिर गया व इस दरम्यान बने 23 मंडलो के मंडल अध्यक्षो में भी युवा चेहरो को तरजीह मिली लेकिन विचारधारा खो गई और सभी मंडलो में नाबालिग नेतृत्व की स्थिति बन गई है जिसमें प्रदेश संगठन के आये हुए आयोजन व अभियान फोटो सेशन में निपट जाते है तथा सांसद, राज्यमंत्री व जिलाध्यक्ष के कार्यो के बावजूद सोशल मीडिया भी भाजपा सरकार व जनप्रतिनिधियो के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणीयो से भरा हुआ है।
पीएम मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में सिरोही नगर मंडल के 35 वार्डो से 2-2 कार्यकर्ता व पार्षद व जिला पदाधिकारी जिला मुख्यालय पर योजनाबद्ध तरीके से रक्तदान करते तो 100 यूनिट से ज्यादा रक्तदान हो सकता था लेकिन मंडल अध्यक्ष ने इस बारे में कोई भूमिका तय नही की और महज एक दिवस पूर्व सांसद लुम्बाराम चौधरी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित अग्रवाल छात्रावास के समारोह में ही चंद भाजपाईयो का फोटो सेशन करवा सेवा पखवाडे की पूर्व तैयारियों की रस्म अदायगी की इसी परिणाम है कि जिला मुख्यालय पर आयोजित राजकीय चिकित्सालय में पीएम मोदी के लाईव भाषण के शानदार आयोजन में जिला कलेक्टर से लेकर सभी जनप्रतिनिधि बैठे थे लेकिन सिरोही नगर की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओ की उपस्थिति अल्प थी तथा स्कूली व कॉलेज के छात्रो व नर्सिंग स्टाफ ने अवश्य प्रधानमंत्री मोदी के जनम दिवस के आयोजन में शिरकत की।
सांसद के जन्मदिन पर हुआ था 180 यूनिट रक्तदान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के दिन ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एल्गोरिदम में एक साल पहले हुई घटनाओं के रिमाइंडर आए। इसमें 16 सितम्बर 2024 को इसी चिकित्सालय में सांसद के जन्मदिन के लिए हुए रक्तदान की सांसद द्वारा की गई पोस्ट सामने आ गई। इसमें सांसद लुम्बाराम चौधरी ने लिखा हुआ है कि उनके जन्मदिन पर 180 यूनिट रक्तदान किया गया। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान के लिए पंचायत राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और सांसद लुम्बाराम चौधरी 18 भाजपाई नहीं जुटा पाए। जबकि ये दोनों ही नेता यहां पर उपस्थित थे। विपक्ष इनकी अनुपस्थिति में सिरोही लोकसभा और विधानसभा में लाइजनिंग देखने का आरोप इनके पुत्रों पर लगाता रहता हैं। लेकिन, रक्तदान के लिए रक्तदाता नहीं जुटने की जानकारी जुटाकर दोनों ही नेता खुद तो क्या अपने पुत्रों को भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने को आगे नहीं ला सके।
पदाधिकारियों की भीड
ओटाराम देवासी की विधानसभा के जिस इलाके में ये रक्तदान शिविर आयोजित हुआ था वो जिले का मुख्यालय है। इस विधानसभा मे नौ मंडल पडते हैं। जो जानकारी आई है उसके अनुसार इस विधानसभा के अन्य मंडलों में दूसरे सेवा कार्य हुए लेकिन, रक्तदान नहीं। इन नौ मंडलों में 540 तो सिर्फ कार्यकारिणी सदस्य ही हैं। अकेले सिरोही नगर में 60 सदस्य और जिला कार्यकारिणी के करीब दो दर्जन वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी, जिला प्रमुख, प्रधान, पूर्व सभापति, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद, और पैंतालिस वार्डों के पार्षद प्रत्याशी और भावी दावेदारों की फौज है।
ये रक्तदान अभियान चिकित्सालय के जनाना वार्ड परिसर में ही हुआ था। इसी परिसर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत के दौरान जिले और नगर के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उमडे थे। इसमे ंप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाइव थे। उन्हें लाइव देखकर भी उनके चेहरे के नाम पर मंत्री और सांसद पदाधिकारियों को इसी परिसर में चल रहे रक्तदान अभियान में जाने को प्रोत्साहित नहीं कर पाए।
आरएसएस का भी किया सहयोग!
सिरोही चिकित्सालय में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जो रक्तदान अभियान हुआ था उसका बैनर भी लगा था। इस बैनर के अनुसार ये अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर, भाजपा सिरोही नगर मंडल कार्यालय और एक स्थानीय रीयल एस्टेट कम्पनी का संयुक्त तत्वावधान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व निजी महाविद्यालय का सहयोग तथा उदयपुर के निजी मेडीकल कॉलेज को प्रायोजक बताया गया हैं। इस बैनर पर लिखा था विश्व का सबसे बडे रक्तदान अभियान। लेकिन, कथित रूप से विश्व के सबसे बडे नेता के जन्मदिन पर विश्व की सबसे बडी पार्टी के कुल कार्यकर्ताओं का एक करोडवां हिस्से जितने कार्यकर्ता भी रक्तदान करने नहीं पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जिस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को विश्व का सबसे बडे एनजीओ होने के कसीदे पढे थे, अगर उसी एनजीओ के द्वारा संचालित प्रकल्पों के सक्रिय कार्यकर्ता ही एक एनजीओ के रूप में इसमें शामिल हो जाते तो एक रेकर्ड कायम हो जाता।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button