अवकाश के समय भी समर्पित सेवाएं देते शिक्षक गोपाल सिंह राव,सम्मान में शतकवीर बने,

सिरोही(हरीश दवे) ।

पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के शिक्षक राजकीय अवकाश, सामाजिक व नीजि कार्यों कार्यों हेतु लिए अवकाश के समय भी समर्पित भाव से सेवाएं देते है। शिक्षक गोपाल सिंह राव दिनांक 13 सितंबर 2025 से चिकित्सा अवकाश पर हैं। जिला प्रशासन व अधिकारीयों के आग्रह पर अवकाश के समय भी केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रसार प्रचार हेतु समय का समर्पण करते है। शिक्षक गोपाल सिंह राव की बड़ी माताजी श्रीमती छगन कुंवर धर्मपत्नी पत्रकार व सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक फूल सिंह राव का देहांत 9 सितंबर को तथा मासीसा दरिया कुंवर का देहांत 11 सितंबर 2025 को हुआ। शिक्षक गोपाल सिंह राव का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं होने से चिकित्सा अवकाश पर चल रहे हैं।इन परिस्थितियों में वन विभाग सिरोही तथा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिरोही के अधिकारियों के आग्रह पर अन्तरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर 16 सितंबर 2025 को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने व रैली निकलवाने में समय का समर्पण किया। वहीं सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी के आग्रह पर दिनांक 17 सितंबर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के जिला स्तरीय समारोह में मंच संचालन किया।राव ने बताया कि 24 घंटे और 7 दिन की सरकार नौकरी होने से सरकार के कार्यक्रम में अधिकारियों के आदेश और आग्रह पर सहयोग देनर लोक सेवक का धर्म व कर्म कर रहा हूं। सभी सरकारी आयोजनों में (सरकारी नौकर) शिक्षा विभाग के आयोजन व मंच संचालन में सहयोग करते है। केन्द्र व राज्य सरकार के आयोजन में सरकारी कर्मचारियों की सेवाएं प्रशासन व विभाग द्वारा ली जाती है। शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से ही अधिकांश सरकारी आयोजन सम्पन्न होते है।राव ने बताया कि उनका परीक्षा परिणाम 25 वर्षों से शत प्रतिशत व गुणवत्ता वाला है। सभी विभागों से सौ से ज्यादा प्रशस्ति पत्र मिले। जिला कलेक्टर द्वारा एक बार, उपखंड अधिकारी शिवगंज द्वारा दो बार, शिक्षा विभाग द्वारा दो बार जिला स्तर पर श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार सहित एक सौ से ज्यादा पुरूस्कार मिल चुके है। सिरोही जिले के लगभग सभी विभागों की तरफ राव को अनेकानेक बार सम्मान मिल चुका है।राव ने बताया कि सरकारी आयोजन, सामाजिक सरोकार के कार्यों हेतु जीवन समर्पित किया है। विद्यालय समय में अन्यत्र सेवाएं विभाग व प्रशासन के आदेश की पालना में दे रहा हूं। विद्यालय समय के पश्चात केन्द्र सरकार, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार ,सामाजिक सरोकार के कार्य व समाज सेवा के कार्य करने पर शुकून मिलता है। सरकारी आयोजनों में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सहयोग व मंच संचालन किया है। सामाजिक सरोकार, समाज सेवा के कार्यों में विद्यालय समय के बाद या अवकाश लेकर सहयोग व मंच संचालन किया है।राव ने बताया कि कुछ लोग मेरा पक्ष जाने बिना मेरी छवि धूमिल करने की बार बार चेष्टा कर रहे है। भविष्य में छवि धूमिल करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हेतु विवश होना पड़ेगा।

संपादक भावेश आर्य