ब्रेकिंग न्यूज़

“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान सशक्तिकरण की दिशा में साबित होगा मिल का पत्थर –मंत्री ओटाराम देवासी “

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का हुआ आगाज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले मातृशक्ति,

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजकीय जिला चिकित्सालय जनाना परिसर में मंगलवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का भव्य आगाज हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन वंदन से हुआ, वहीं अतिथियों का ढोल-धमाकों व तिलक से स्वागत किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ओटाराम देवासी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लुम्बाराम चौधरी ने की। विशेष अतिथियों में जिला कलेक्टर श्रीमती अल्पा चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौड़, सीओ जिला परिषद प्रकाश अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगा। इसके तहत मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना नामांकन, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सिकल सेल कार्ड, पोषण ट्रैकर पंजीकरण सहित महिलाओं व बालिकाओं को सभी प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।यह शिविर लगातार सीएचसी पीएचसी एवं उपस्वास्थ्य केंद्र पर दो अक्टूबर तक चलेंगे जिसमे नारी शक्ति एवं किशोर किशोरी लाभ ले सकते है ।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम” की प्रेरणा से यह अभियान शुरू किया है, जो राष्ट्र के स्वास्थ्य परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव लाएगा। डॉ भंडारी ने बताया प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर रक्तदान करके उनको गर्व की अनुभूति हो रही है ।

सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत महिलाओं के लिए ईएनटी, नेत्र, रक्तचाप, मधुमेह, दंत जांच, कैंसर जांच, प्रसवपूर्व जांच, टीकाकरण, एनीमिया स्तर जांच सुविधा, टीबी जांच, सिकल सेल एनीमिया जांच सहित विशेष परामर्श शिविर आयोजित होने से नारी शक्ति के साथ साथ आमजन को इसका सीधा लाभ मिलेगा ।

राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने महिलाओं से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया।यह अभियान नारी स्वास्थ्य और परिवार सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मंत्री देवासी ने कहा कि घर में अगर माता स्वस्थ है तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा अगर घर में माता /नारी स्वस्थ नहीं होगी तो पूरा परिवार अस्वस्थ महसूस करेगा । इसकी महत्ता को समझते हुए ही सरकार ने ये महत्वपूर्ण अभियान चलाया है ।उन्होंने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई ।

स्थानीय कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों ने जन समूह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का लाइव प्रसारण भी देखा जो कि धार मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहा था ।

इस अवसर पर पीएमओ डॉ. वीरेंद्र महात्मा, आरसीएचओ डॉ. रितेश सांखला, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा, श्रीमती शुभा एस दवे, गोपाल राम कुम्हार, अशोक परमार,सुनिल कुमार, यशवंत खींची भाजपा पदाधिकारी नारायण देवासी, चिराग रावल, गोपाल माली, महिपाल सिंह, शंकर लाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

“भाजपा जिला अध्यक्ष सहीत कई जन प्रतिनिधियों ने किया रक्तदान “

इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन हुआ जिसमे भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती डॉ रक्षा भंडारी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष चिराग़ रावल , नारायण देवासी सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी शिविर में ब्लड डोनेशन किया ।जिले में कुल दो जगह रक्तदान शिविर आयोजित हुए जिसमे कुल 141 यूनिट का ब्लड डोनेशन हुया ।

जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच 45 टीकाकरण 20, हीमोग्लोबिन की जांच 245, बीपी की जांच 83, शुगर की जांच 83, गर्भाशय कैंसर की जांच 45, स्तन कैंसर की जांच 45, मुंह के कैंसर की जांच 45, रक्तदान 12, ऑपरेशन मेजर 6, ऑपरेशन माइनर 26 तथा अन्य सेवाएं 584 लोगो सहित कुल 1262 लोगो ने शिविर में सेवाओ का लाभ उठाया
कार्यक्रम का मंच संचालन गोपाल सिंह राव ने किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button