ब्रेकिंग न्यूज़

विभाग स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता भैया बहिनांे दिखाया उत्साह


सिरोही 14 सितम्बर (हरीश दवे) ।

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध एवं आदर्श शिक्षा समिति सिरोही द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सिरोही में विभाग स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 13 सितम्बर सायं से 14 सितम्बर दोपहर तक को हुआ। जिसमें सिरोही, जालौर, पाली एवं बाली की टीमों ने भाग लिया। विद्या मंदिर के प्रसार प्रचार कैलाश कुमार ने बताया कि विभाग स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता समापन में विभाग खेल प्रभारी मुकनाराम, प्रधानाचार्य राजेश त्रिवेदी एवं जिला खेल प्रभारी डुंगरसिंह ने माँ सरस्वती, ओम एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समापन सत्र की शुरुआत की। पाली विभाग के 300 भैया बहिनों जिसमें बाल वर्ग, किशोर वर्ग व तरुण वर्ग की विभिन्न एथेलेटिक्स प्रतियोगिताए हुई। प्रतियोगिता के जिला ख्ेाल प्रभारी जानकारी देते हुए बताया कि विद्या मंदिर के 110 भैया व बहिनों का चयन प्रान्त स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ जिसमें शिशु वर्ग, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में 100 मी. दौड में बहिन नंदिनी, संध्या, मानसी, सुशीला, भैया प्रियदर्शन, प्रवीण, भगवत मीणा, राजवीर सिंह 200मी में भैया अरविन्द देवासी, तुषार, ललित देवासी, बहिन खुश्बु, निशा, हिमांशी, 400 मी. में फुलचंद, जयराज सिंह, दशरथ, बहिन योगिता, सुगना, किंजल, रंचना, 600 मी. दौड में प्रवीण सिंह, बहिन महक, 800 मी. दौड में भैया विवेक कुमावत, राजेश कुमार, बहिन, मनिषा, याशिका, 1500 मी. में भैया ईश्वर कुमार, बहिन डिम्पल ने भैया बहिनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में भैया भावेश, लोकेश, मोहित, रुद्राक्ष व बहिन निधि, रचना, अंशु, लक्ष्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भैया फुलचंद, भरत, रविन्द्र, लक्ष्मण देवासी ने ऊँची कूद, व बहिन ललिता, मानसी, भावना अंशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग भैया बहिनों को प्रथम स्थान पर रहने वाले को पारितोषित से सम्मानित किया। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि इन सभी प्रथम स्थान वाले भैया बहिन प्रान्तीय प्रतियोगिता में सम्मलित होगे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक एव ंदल प्रभारी एवं सभी पारी प्रभारी आचार्यगण उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button