निर्मल खत्री के पुलिस उप निरीक्षक से पदोन्नत होकर पुलिस निरीक्षक बनने पर खत्री समाज बंधुओं ने किया स्वागत।

सिरोही 14 सितम्बर (हरीश दवे) ।

सिरोही पुलिस कोतवाली में कार्यरत निर्मल खत्री के उप निरीक्षक से पदोन्नत होकर पुलिस निरीक्षक के पद बनने पर खत्री समाज के बंधुओं ने कोतवाली जाकर साफ, माला व मुँह मीठा करवाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर निर्मल खत्री ने बताया कि समाज के बंधुओं ने सम्मान व स्वागत कर मेरी हौसला अफ़साई की। जिससे आने वाले समय मे ओर ऊर्जा से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में सराहनीय कार्य करे तो उसका हौसला बढ़ाना चाहिए। जिससे वह अधिक परिश्रम कर देश हित मे कार्य कर सके।
रोहित खत्री ने बताया कि निर्मल खत्री को समाज के सैकड़ों लोगों ने दुरभाष पर बधाई देते हुए प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कांतिलाल खत्री, लखपत खत्री, बलवंत खत्री, विजय खत्री, नवीन खत्री, ललित खत्री, धर्मेन्द्र खत्री, जितेन्द्र खत्री मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य