ब्रेकिंग न्यूज़
151वर्ष प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर में आज

सिरोही(हरीश दवे)।

दिन भर धार्मिक आयोजन,शोभायात्रा व महाआरती का होगा आयोजन
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान, सिरोही द्वारा आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर हर वर्ष की भाँति महालक्ष्मीजी का जन्मोत्सव सिरोही शहर के छोटी ब्रह्मपुरी में 151 वर्ष प्राचीन महालक्ष्मी जी के मंदिर में मनाया जायेगा। सिरोही जिले में एकमात्र 151 वर्ष से अधिक प्राचीन और ऐतिहासिक महालक्ष्मीजी का मंदिर सिरोही शहर के छोटी ब्रह्मपुरी में स्थित है, जहॉ 14सितंबर रविवार को श्री महालक्ष्मीजी का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया जायेगा, जिसमें प्रात: प्रभातफेरी, राजोपचार के साथ अभिषेक व पुजन व श्रीसुक्त पाठ के पाथ किए जाएँगे तथा सायं 05:00 बजे भव्य शोभायात्रा एवं महाआरती का आयोजन होगा।


संपादक भावेश आर्य