ब्रेकिंग न्यूज़

झाडोली में राजकीय महाविद्यालय के लिये भूमि का आवंटन


सिरोही 12 सितम्बर (हरीश दवे) ।

गत वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में रेवदर व पिण्डवाडा में राजकीय महाविद्यालय घोषित हुए व गत गहलोत सरकार में पूर्व सीएम सलाहकार संयम लोढा की कोशिश से रेवदर में दानदाता के सहयोग से महाविद्यालय प्रारम्भ भी हो गया लेकिन विगत 7 साल से पिण्डवाडा कॉलेज के भवन को लेकर तनातनी चली व झाडोली से जनापुर सर्कल में जमीन का आवंटन मामला चला और पिण्डवाडा कॉलेज पिण्डवाडा के धर्मशाला में चलती रही और 7 साल के बाद राज्य सरकार चेती और जिला प्रशासन ने झाडोली में 15 बीघा जमीन आवंटित की और जमीन आवंटन होने के बाद बजट स्वीकृत होने के बाद कार्य प्रारम्भ होगा।
सिरोही जिले के पिण्डवाडा पंचायत समिति की झाडोली ग्राम पंचायत सिरोही अहमदाबाद मार्ग का प्रमुख क्षेत्र है जहां 4 सीनियर, संस्कृत, बालिका, स्वामी विवेकानंद, राजकीय मॉडल स्कूल और छात्रो का सीनियर सेकण्डरी स्कूल विद्यमान है तथा प्रस्तावित कॉलेज मार्ग पर एक उच्च प्राथमिक स्कूल, 3 बडे खेल मैदान, अस्पताल, आईटीआई कॉलेज बने हुए है तथा वर्तमान में 9 करोड 50 लाख की लागत से नई सडक भी विधायक समाराम गरासिया के प्रयासो से केशवगंज से झाडोली तथा मालनू तक 6 करोड 50 लाख की लागत से चौडाई में बनवाने की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकार क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है। अब झाडोली में कॉलेज बनने के बाद सानवाडा, वीरवाडा, उन्द्रा, चामुण्डेरी, नाना, भीमाणा, बेडा, पिण्डवाडा शहर, कोजरा, नांदिया व आसपास के छात्रो को महाविद्यालय की शिक्षा का फायदा मिलेगा।
प्रशासक झाडोली कैलाश सुथार ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद राजकीय महाविद्यालय पिंडवाड़ा ग्राम पंचायत झाडोली में स्वीकृत हुआ है ग्राम पंचायत झाडोली के खसरा नंबर 277 में से 15 बीघा जमीन का आवंटन राजकीय महाविद्यालय के नाम से हुआ है बच्चों के भविष्य को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में यह एक मील का पत्थर साबित होगा उक्त जगह आवागमन हेतु सुलभ उपलब्ध है ग्राम पंचायत के स्तर पर कॉलेज के निर्माण के संबंध में हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होने झाडोली में राजकीय महाविद्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, विधायक समाराम गरासिया व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी को आभार जताया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button