ब्रेकिंग न्यूज़

राज्य मंत्री देवासी की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन


सिरोही, 12 सितम्बर (हरीश दवे) ।

राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीओआईटी सभागार में ग्रामीण सेवा शिविर, शहर चलो अभियान तथा सहकार सदस्यता अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में तथा वर्षा ऋतु के अन्तर्गत अतिरिक्त वर्षा से क्षतिग्रस्त परिसंम्पतियों के प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए आपदा प्रबंध प्राधिकरण की बैठक का आयोजन हुआ।
राज्य मंत्री देवासी ने जिले में गत वर्ष और इस वर्ष हुई बारिश की ब्लॉक वार समीक्षा करते हुए जनहानि, क्षतिग्रस्त आवास (पूर्ण और आंशिक), पशुक्षति, जलभराव सहित विभिन्न प्रस्ताव और स्वीकृतियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में तहसीलदारों के माध्यम से खराबे का सर्वे करवानें और किसानों को उचित मुआवजा दिलवाकर राहत प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी और तहसीलदार फिल्ड स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग करते हुए कृषकों को राहत प्रदान करें साथ ही संबंधित विभाग भी इसमें अपेक्षित समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करावें। राज्य मंत्री ने ग्रामीण सेवा शिविर, शहर चलों अभियान तथा सहकार सदस्यता अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी इन शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करने, शिविरों का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करने और आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता एवं सेवा के भाव से कार्य करते हुए शिविरों की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पूर्व में आयोजित कैंप तथा जनसुनवाई में आई हुई समस्याओं का इन शिविरों के माध्यम से प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए तथा प्राप्त परिवेदनाओं और निस्तारित परिवेदनाओं का सूचना के आधार पर फॉलोअप भी किया जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि सभी अधिकारी विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ताओं का पूरा ध्यान रखते हुए गुणवत्ता विहिन कार्यों पर संबंधित की जिम्मेदारी तय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीण सेवा शिविर, शहर चलो अभियान तथा सहकार सदस्यता अभियान में प्रत्येक विभाग की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुचानें और प्रचार-प्रसार कर लाभान्वित करने की बात कही। उन्हांने शिविरों में पीपीओ जारी करने की कार्यवाही त्वरित करते हुए संबंधित पात्र को राहत पहुंचाने की बात कही।
जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि जिन विभागों के द्वारा शिविर में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण और विभिन्न निर्धारित कार्य करवाएं जाने है उनके जिला स्तरीय अधिकारी इन शिविरों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें साथ ही ग्राम पंचायत वार सूचनाएं अद्यतन करते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ भी साझा करें।
शिविरों में आमजन से जुडे हुए विभिन्न विभाग यथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सानिवि, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्वायत्त शासन विभाग सहित विभिन्न विभागों के विभिन्न कार्यों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने विभाग वार एवं ब्लॉक वार अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही बिजली के झुलते तार, सिवरेज के कार्य, सड़कों की मरम्मत, किसान सम्मान निधि, डीएपी खाद सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिस पर जनप्रतिनिधियों द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
विभिन्न कार्यों के प्रस्तावों का हुआ अनुमोदन
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के 244 कार्यों के लिए (389.15 किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़क) के लिए एसडीआरएफ नोर्म्स अनुसार मरम्मत के लिए 357.89 लाख राशि, समग्र शिक्षा सिरोही के 270 क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों के लिए 540 लाख की राशि तथा जल संसाधन खंड सिरोही के 13 कार्यों के लिए 26 लाख की राशि के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गए निर्देशों की अक्षरशः पालना करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, एएसपी किशोर िंसंह, डॉ. रक्षा भंडारी, गोपाल माली सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button