श्री वीर भगवान का मोदी लाइन में मेला बारिश के बावजूद परवान चढ़ा

सिरोही 7 सितम्बर (हरीश दवे)।

प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मोदी लाइन स्थित श्री वीर भगवान का वार्षिक मेला 5 सितंबर को धूमधाम से शुरू हुआ जिसमें वीर भगवान के देश विदेश में रहने वाले प्रवासियों ने भी शिरकत की। तीन दिवसीय वार्षिक मेले के आयोजक स्वर्गीय श्रीमती गेरी बाई सुंदरलाल मोदी परिवार, प्रवीण कुमार सुंदरलाल मोदी द्वारा महां मेले के रूप में जोरदार आयोजन रखे है व रात्रि में सांस्कृतिक आयोजन व आज बारिश में भी खोबा वीर बावसी तक जोरदार बारिश के मध्य वरघोड़ा निकला व रात्रि में वीर प्रभु की महा आरती हुई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भण्डारी ने भी वीर भगवान के मेले में शिरकत की। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष जयंतीलाल मोदी, सचिब प्रमोद दवे, राजेन्द्र मोदी, राजेन्द्र शाह, आलोक शाह, विपिन मोदी,कोषाध्यक्ष मुकेश मोदी पूरी व्यवस्थाओ को संभाले हुए है तथा इन्द्र देवता की भरपूर मेहरबानी के बावजूद मेला धूमधाम से चल रहा है।




संपादक भावेश आर्य