ब्रेकिंग न्यूज़

होकी खेल का रोमांच जारी


सिरोही(हरीश दवे) ।

देवनगरी सिरोही में 14 वर्षीय जिला हॉकी टूर्नामेंट छात्र एवं छात्राओं का शुभारंभ प्रारंभ हुआ ।जिसमें सिरोही जिले की आठ टीमों ने भाग लिया। जिसमें तीन टीम छात्राओं की और पांच टीम छात्रो ने शिरकत की। होकी संघ के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार छात्राओं की तीनों टीमों के मैच हुए । जिसमें मैच मेर मांडवाड़ा, वेलांगरी और करोटी के मध्य हुए। छात्र वर्ग में सेमीफाइनल खेले गए ।जिसमें छात्र वर्ग में आदर्श विद्या मंदिर वर्सेस अजारी का रहा ।जिसमें अजारी तीन गोल से विजय रहा। समाचार लिखे जाने तक मेर मंडवाड़ा और बालदा का मैच रोमांचक स्थिति में था। जिसमें मेर मंडवाड़ा और बालदा टीम एक एक गोल से बराबरी में थे ।छात्र-छात्राओं का जोश देखने लायक था । समाज सेवी जय विक्रम हरण ने बताया कि सिरोही जिले में विभाग द्वारा यह कार्य महावीर पब्लिक स्कूल सिरोही को सौंपा गया था। जिसमें उनकी कहीं कोई भागीदारी नजर नहीं आई ।जानकारी द्वारा प्राप्त खबरों से ऐसा पता चला कि ना तो इसका उद्घाटन हुआ है और ना ही कोई समापन की भी सही से व्यवस्था की गई है। छोटे बच्चे कल का भविष्य है अगर उन्हें सही समय पर सही सुविधा नहीं मिली तो वह अच्छे खिलाड़ी कैसे बन पाएंगे।संयोजक महेंद्र सिंह देवड़ा पर्यवेक्षक वीरेन्द्र सिंह भाटी निर्णायक परमवीर सिंह देवड़ा, लोकेंद्र सिंह देवड़ा ,मोहित सिंह देवड़ा, अनुराग प्रकाश कलबी, गोविंद कुमार ,किशोर कुमार, दशरथ कुमार ,ओमप्रकाश रहे।सादे आयोजन में समाजसेवी जय विक्रम हरन और राजेंद्र सिंह देवड़ा मेहमान रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button