ब्रेकिंग न्यूज़
ईद मिलादुन्नबी पर शहर में निकला जूलूस

सिरोही(हरीश दवे) ।

ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज की और से जूलूस निकालकर पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मनाया गया।
पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर सर के एम स्कूल के पास स्थित दावरशाह दरगाह से शुरू हुआ जूलूस झुपडी रोड जेल चौराहे संम्पूर्णानद कोलोनी बस स्टैंड सरजावाव दरवाजे झालरा बावड़ी होते हुए पुनः दावरशाह दरगाह पहुच संम्पन्न हुआ
जूलूस में आगे घोड़े ऊंटगाड़ी में सवार झण्डे लिए बच्चे समेत काफी संख्या में महिला पुरूष पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की खुशीयों मनाते हुए चल रहे थे !


संपादक भावेश आर्य