ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय सेमिनार को लेकर तैयारियां जोरों पर , कमेटिया गठित ।

शिरोही(हरीश दवे)।

भारतीय इतिहास संकलन समिति नई दिल्ली एवं इतिहास संकलन समिति मरू प्रांत के जिला सिरोही के तत्वावधान में 8 सितंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय सिरोही में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है । राष्ट्रीय सेमिनार के संयोजक डॉ उदयसिंह डिगार ने बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार में भारतीय इतिहास परंपरा में स्व का बोध अंतर्गत राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में मरूक्षेत्र के योगदान विषयक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसके प्रभारी आयोजन सचिव प्रोफेसर कुसुम राठौर को बनाया गया है । राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में संगठन महासचिव बालमुकुंद पांडेय का सानिध्य रहेगा ,वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के वित्त आयोग के अध्यक्ष ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी होंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरोही राजघराने के महाराज देवत सिंह जी करेंगे । कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल , इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर शिवकुमार मिश्रा ,संत श्री 1008 श्री राजू गिरी जी महाराज , मरू प्रान्त के संगठन महासचिव प्रोफेसर देवाराम का विशिष्ट आतिथ्य रहेगा । कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर कार्यक्रम समन्वयक भरत माली एवं सह समन्वयक हरजीराम गाडोलिया के नेतृत्व में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है ,जिसमें आयोजन समिति में प्रोफेसर अजय शर्मा प्राचार्य, प्रोफेसर रुचि पुरोहित ,आचार्य ज्ञान विकास मिश्रा, गायत्री प्रसाद ,सुरेश कुमार , खेमराज,गणपत सिंह जी देवड़ा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी आदि होंगे ,वही स्वागत समिति में जब्बर सिंह देवड़ा पूर्व प्राचार्य,व्याख्याता देवीलाल चौधरी ,अरविंद प्रजापति, राजेंद्र जी झाडोली , अनोप सिंह सोलंकी,कालूराम जी आदि सम्मिलित किए गए हैं । समन्वय समिति में हरीश सगरवंशी ,गोपी किशन खंडेलवाल, कमल सिंह, करण सिंह , प्रकाश पुरोहित, भावाराम देवासी एवं पिंटू सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।
पंजीयन समिति में राजेश पुरोहित, प्रहलाद प्रजापत ,गजेंद्र सिंह देवड़ा, फुलाराम गर्ग, अमर सिंह केर ,एवं हरीश दवे को प्रभारी बनाया गया है ।
मंच व्यवस्था समिति में अरविंद कुमार प्रजापति, छैल सिंह देवड़ा, अश्विन सिंह चारण, गोविन्द सिंह नीतोड़ा,महेंद्र सिंह राणावत, हितेश कुमार आदि को जिम्मेदारी दी गई है । क्रय नियंत्रण समिति में श्री विसाराम मेघवाल, अमर सिंह भारजा, मीठालाल लोहार , राम सिंह चौहान,मदन गवारिया एवं नरेश सुथार को जिम्मेदारी दी गई है। भोजन एवं आवास समिति में टेकाराम चौधरी,रमेश सेन, मूल सिंह देवड़ा, जोराराम, राम सिंह नांदिया एवं संतोष देवी को प्रभारी बनाया गया है । सेमिनार के संयोजक डॉक्टर डिंगार ने बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार को लेकर उत्साह को देखते हुए भोजन, आवास, जलपान, आवागमन आदि व्यवस्थाए भामाशाहों द्वारा की गई है। सेमिनार को लेकर के इतिहास संकलन समिति द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button