देवझुलनी एकादशी पर उमडा मानव मेघनी का सैलाबदेवझुलनी एकादशी के अवसर पर सिरोही के राजमहल से परम्परागत तरीके से राजसी ठाठबाठ व राजसी वेशवभूषा से भगवान की पालकी शोभायात्रा निकली

सिरोही 4 सितम्बर (हरीश दवे) ।

भगवान पदमनाथ मंदिर में सिरोही नरेश पद्मश्री रघुवीरसिंह देवडा व उनके अनुज देवतसिंह ने पूजा अर्चना की उसके बाद पालकीयां अखेलाव तालाब मार्ग की ओर अग्रसर हुई। जिनके साथ शहर के अन्य मंदिरो नयावास, मूरलीधर मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर, गोपालद्वारा मंदिर, गदाधर मंदिर, चारभुजा मंदिर व शहर के सभी देवालयो की पालकीया उनके साथ जुडती गई। राजमहल से लेकर अखेलाव तालाब तक कम से कम 25-30 हजार शहर व आसपास के दर्शनार्थी पालकीयो के दर्शन के लिये बेताब थे व रास्ते में स्वागत के लिये बैठे थे वहीं देवासी समाज का मेला होने के कारण देवासी समाज के नर नारी युवक युवतियां भी परम्परागत वेशभूषा में देव अक्षुणी एकादशी के मेले का अलग ही नजारा बता रहे थे।

इसी दरम्यान इन्द्र देवता की मेहरबानी हुई व बारीश की फुहारो ने उपस्थितजनो के जोश में कोई कमी नही आई और लोग बारीश मंे भी झुमते गाते दिखे। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक मुकेश चौधरी, एसडीएम हरीसिंह देवल व सीआई दलपतसिंह व तगडा पुलिस जाब्ता व यातायात पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर पूर्णतया नजर रखे हुये था। अखेलाव तालाब पर पालकीयो के पहुंचने पर उन्हे शास़्त्रोक्त पद्धति व मंत्रोच्चार के साथ स्नान करवाया गया तथा आमजन ने अपनी धार्मिक परम्पराओ का निर्वहन किया। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने भी इस अवसर पर पालकीयो के दर्शन किये व प्रदेशवासियो के खुशहाली की कामना की।



संपादक भावेश आर्य