देवासी समाज का ऐतिहासिक मेला हर्षोल्लास से सम्पन्नदेवासी वेशभूषा व संस्कृति से सिरोही हुई गुलजार,

राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने शिक्षा व बालिका शिक्षा पर दिया जोर,
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने की शिरकत,
देवासी समाज के प्रबुद्ध जनो का हुआ संबोधन
सिरोही 4 सितम्बर (हरीश दवे) ।

सिरोही जिले का देवासी समाज का ऐतिहासिक मेला सारणेश्वर धाम में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। बीतीरात्रि से ही सिरोही जालोर पाली व देश के अन्य भागो से देवासी समाज के भक्त अपने आराध्य सारणेश्वर महादेव के दर्शनो व मेले में शिरकत करने के लिये हजारो की तादाद में परम्परागत वेशभूषा में भूरिया बाबा की जय के नारे लगाते हुए सारणेश्वरजी की ओर बढ रहे थे जहां रात्रि में उनका मेला परवान चढा और इस अवसर पर अन्य किसी भी समुदाय के व्यक्ति के आने पर पाबंदी रहती है। इतिहास गवाह है कि रूद्रमाल गुजरात से शिवलिंग को अपमानित कर सिरोही के मार्ग से दिल्ली की ओर बढ़ रहे तत्कालीन अफगान शासक अलाउद्दीन खिलजी से लड़ाई लड़ कर विजय प्राप्त करके शिवलिंग को सारणेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित करने में सिरोही की जनता के साथ निर्णायक गोफन युद्ध में पारंगत रेबारी समाज को तत्कालीन महाराजा द्वारा भादवा सुदी एकादशी को मेले के रूप में आयोजन करने का अधिकार रेबारी समाज को प्रदान किया गया था तब से निरंतर यह प्रसिद्ध मेला आयोजित होता आ रहा है। इस मेले में सिरोही, जालौर, पाली और आस पास से रेबारी समाज के हजारों पुरुष व महिलाएं अपनी रंग बिरंगी वेशभूषा और आध्यात्मिक, सामाजिक संस्कृति का आनंद लेते रहे।
सम्मेलन में राजस्थान सरकार के पंचायतीराज मंत्री ओटाराम देवासी, जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी, सिरोही जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, महंत तीर्थगिरी व देवासी समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे और अपने उद्बोधन में वक्ताओ ने देवासी समाज के इतिहास शौर्य परम्परा सामाजिक आर्थिक राजनीतिक स्थिति पर भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कडे बन्दोबस्त किये थे।



संपादक भावेश आर्य



