ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश से कालका तालाब ऑवरफ्लो व जल आवक मार्ग प्रभावित होने से अवरूद्ध मार्ग को खुलवाया

सिरोही 4 सितम्बर (हरीश दवे) ।

गत दिनों से चल रही इन्द्र देवता की मेहरबानी के बाद कालकाजी व मानवरोवर तालाब के खडढे भर गये व बबूल वन व आधे से ज्यादा तालाब खाली रहा तथा तालाब के ओवरफ्लो की हाइट कम करने के कारण ओवरफ्लो भी हो गया और समीप ही कालकाजी व गोशाला की भूमि पर बसी मोना कॉलोनी के रहीवासीयो के आवागमन में भारी बाधा अर्बुदा गौशाला में तारबंदी करने के कारण हुआ जिसको लेकर आसपास के कृषि कुंआ के मालिक व वहां से गुजरने वालो ने अर्बुदा गौशाला की एमओयू गौशाला के प्रबंधन से वार्ता की और जन आक्रोश भडकने लगा तब कृषक किसान छोगजी माली व अन्यजनो ने गोपाल गोवर्धन एमओयू गोशाला के संरक्षक गोविन्द वल्लभदासजी महाराज तथा गौशाला प्रभारी अशोक पुरोहित को अवगत कराया उसके बाद की परिस्थितियां भाप गौशाला प्रबंधन ने तुरंत निर्णय लेते हुए संस्था की जेसीबी मशीन को मौके पर भेजा। जेसीबी की मदद से पानी निकासी के लिए खाई खुदवाकर बस्तीवासियों के लिए मार्ग खोला गया। साथ ही तालाब के ऑवर फ्लो से क्षतिग्रस्त हो चुके रास्ते की मरम्मत भी करवा दी गई।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button