ब्रेकिंग न्यूज़

जल भराव से परेशान कॉलोनी वासियों ने सोंपा ज्ञापन

सिरोही(हरीश दवे) ।

सोमवार को शहर की बक्सावा कॉलोनी के निवासियों ने जल भराव की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। कॉलोनी वासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के चलते पुरी कॉलोनी में बारिश तथा सीवरेज का पानी भरा हुआ है। जिससे कॉलोनी वासियों को भारी समस्या उठानी पड़ रही है। बच्चों को स्कूल पहुंचने में भी समस्या आ रही है। कई घरों के बाहर एक फिट तक पानी भरा हुआ रहता है जिससे सामान्य आवागमन भी बाधित हो रहा है। लोगों ने बताया कि
नगर परिषद को पिछले तीन दिनों से लगातार संपर्क कर जानकारी दी जा रही है लेकिन परिषद के कर्मीको द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। कॉलोनी में निर्मित सड़क की दोनों ओर ढलान दिया गया है जिससे पानी भरता रहता है। कॉलोनीवासी द्वारा वर्ष 2017 से लगातार जलभराव की समस्याओं को लेकर शिकायत प्रस्तुत जा रही है। लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। जलभराव का मुख्य कारण कॉलोनी में वर्ष 1997 से जल निकासी की कोई सुदृढ़ व्यवस्था नहीं होना है। ज्ञापन में जिला कलेक्टर को शीघ्र संबंधित एजेंसियों को निर्देशित कर इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया गया। इस दौरान जितेंद सिंघी, पूर्व उप चेयरमैन, धीरेन्द्र सिंह, जगदीश ओझा, लखपत खत्री, हितेश कुमार सहित कॉलोनीवासी उपस्थित थें।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button