ब्रेकिंग न्यूज़

उपंपजीयक सिरोही का मामलाडीआईजी स्टांप ने लोकायुक्त से तथ्य छुपाएं आपत्ति पेश की सैन ने

सिरोही(हरीश दवे)।

शहर के स्वामीनारायण मंदिर के सामने स्थित व्यवसायिक भवन को आवासीय बताकर राजकोष को चुना लगाकर किये गये पंजीयन के विरुद्ध पूर्व पार्षद जगदीश सैन ने लोकायुक्त सचिवालय जयपुर में परिवाद पेश किया था
दर असल स्वामीनारायण मंदिर के सामने स्थित भवन के विक्रय विलेख पंजीयन से पूर्व उपपंजीयक प्रवीण रत्नू सिरोही एवं भु अभिलेख निरक्षक रमेश सिंह राठौर द्वारा दिनांक 14/11/2019 को भवन का मोका निरीक्षण कर मोका रिपोर्ट तैयार की थी और भवन को 1244 वर्गफिट व्यवसायिक माना गया था
किन्तु उप पंजीयक सिरोही प्रवीण रत्नू द्वारा भु अभिलेख निरक्षक रमेश सिंह राठौर के साथ मोका निरीक्षण कर मोका रिपोर्ट में व्यवसायिक होना बताकर हस्ताक्षर किए गए थे प्रवीण रत्नू द्वारा उक्त असल भवन की व्यवसायिक मोका रिपोर्ट गायब कर अथवा फाड़कर उप पंजीयक प्रवीण रत्नू द्वारा दिनांक 14/11/2019 को अधिवक्ता नारायण लाल कुम्हार को बतौर मोके का गवाह बताते हुए एक नई मोका निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर भवन को 925 वर्ग फिट आवासीय भवन बताते हुए राजकोष को चुना लगातें हुए व्यवसायिक भवन का आवासीय में पंजीयन कर दिया
पूर्व पार्षद जगदीश सैन द्वारा उप पंजीयक सिरोही के प्रवीण रत्नू द्वारा फर्जी मोका निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर 1244 वर्ग फिट व्यवसायिक भवन को 925 वर्ग फिट आवासीय बताकर पंजीकरण कर राजकोष को लाखों का नुकसान देने पर सैन द्वारा लोकायुक्त सचिवालय जयपुर में परिवाद पेश करने पर महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर एवं उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पाली उदयभानु चारण द्वारा प्रवीण रत्नू को 17सीसीए कार्यवाही एवं भविष्य में सर्तकता बरतने के साथ तीन लाख बावन हजार से अधिक राशि राजकोष में जमा होना बताकर एक ही दिनांक 14/11/2019 को दो अलग अलग मोका रिपोर्ट जो प्रवीण रत्नू एवं भु अभिलेख निरक्षक राठोर द्वारा बनाई गई दूसरी प्रवीण रत्नू एवं अधिवक्ता नारायण लाल कुम्हार द्वारा तैयार कर 1244 वर्गफिट व्यवसायिक की जगह 925 वर्ग फिट आवासीय बताकर पंजीकरण करने के आपराधिक षडयंत्र को छुपाकर लोकायुक्त सचिवालय जयपुर को गलत तथ्यो की जानकारी प्रेषित कर गुमराह करने के प्रयास किया गया
सैन द्वारा बताया गया की व्यवसायिक भवन की जगह आवासीय में पंजीयन करने फिर व्यवसायिक की अंतर राशि तीन लाख बावन हजार से अधिक रुपए जमा करने पर इस फर्जीवाड़े की पुष्टि खुद अधिकारी कर रहे हैं
जगदीश सैन द्वारा लोकायुक्त सचिवालय जयपुर में पेश परिवाद पर पूर्व उप पंजीयक सिरोही प्रवीण रत्नू महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर व उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पाली द्वारा जवाब पेश कर मामले को ड्राप करने की कार्रवाई पर लोकायुक्त द्वारा जगदीश सैन से किसी प्रकार की आपत्ति होने पर एक माह आपत्ति पेश करने के संबंध मे जगदीश सैन द्वारा लोकायुक्त सचिवालय में जयपुर को स्पीड पोस्ट से आपत्ति प्रेषित की है

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button