कांग्रेस ने पीएम मोदी की दिवंगत माता को नही बल्कि देश की माताओं गली दी है : डॉ भंड़ारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा का विरोध-प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया।
सिरोही(हरीश दवे) ।

कांग्रेस आरजेडी के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माताजी के लिए अपशब्द बोलने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़े शब्दों में निदा की है इसके लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने कहा कि कांग्रेस ने पीएम मोदी की दिवंगत माता को नही बल्कि देश की माताओं गली दी है देश मे महिलाओं को देवी सरूपा पूजा जाता है उसका अपमान महिलाएं सहेगी नही। जिलाध्यक्ष भंड़ारी ने कहा कि बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दिवंगत माताजी के प्रति कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार अभद्र, आपत्तिजनक और गाली-गलौज से भरी भाषा का प्रयोग किया गया, वह केवल निंदनीय ही नहीं अपितु भारतीय संस्कृति और राजनीतिक शालीनता पर सीधा प्रहार है।
कांग्रेस नेता इतने बौखलाए हुए है कि भाषा की मर्यादा ही भूल चुके है : सांसद चौधरी
सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता इतने बौखलाए हुए है कि भाषा की मर्यादा ही भूल चुके है। एक माँ के अपमान को यह राष्ट्र कभी भूल नहीं सकता, 140 करोड़ देशवासियों का आक्रोश इस अन्याय के विरुद्ध खड़ा है और माँ का यह अपमान कांग्रेस की असली पहचान बनकर सामने आया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि भाजपा जिला संगठन की ओर से सोमवार को सिरोही शहर सरजावाव दरवाजा के बाहर राहुल गांधी के खिलाफ़ विरोध-प्रदर्शन कर कांग्रेस व राहुल ग़ांधी, तेजस्वी यादव हाय हाय, मुर्दाबाद के नारे लागते हुए पुतला दहन किया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, जिला महामंत्री नरपतसिंह राणावत, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य वीरेन्द्रसिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश दवे, उपाध्यक्ष नारायण देवासी, ताराराम माली, नरपतसिंह राड़बर, सविता कुंवर, दक्षा देवड़ा, चिराग रावल, अमराराम प्रजापत, लोकेश खंडेलवाल, गोपाल माली, दीपेन्द्रसिंह, बाबूलाल संगरवंशी, कांतिलाल जणवा, प्रताप परमार, अजीतसिंह, हरीश लोहार, हार्दिक देवसी, ताराचंद कुमावत, अरुण ओझा, बाबूसिंह माकरोडा, जीतू गर्ग, मगन मीणा, हिम्मत छिपा, कैलाश परमार, प्रकाश पटेल, प्रवीण राठौड़, हेमंत शर्मा, रमजान खान, रामलाल परिहार, शिवलाल जीनगर, मानक सोनी, राजेन्द्र सिंह, हरीश दवे, शंकरसिंह परिहार, इंदरसिंह, यूसुफ खान, मदन सेन, अमृत सुथार, शैतान सिंह परमार, प्रकाश मेघवाल, गोविंद सैनी, महेंद्र माली, रणछोड़ कुम्हार, सुनील गुप्ता, अनिल प्रजापत, अजय भट्ट, दिनेश वैष्णव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।



संपादक भावेश आर्य