अल्पसंख्यक बस्ती के बाहर खुले नाले की समस्या के निदान में पहुंचे पूर्व विधायक व सिरोही एसडीएम,

20 साल से बन्द पड़े नाले की स्थिति नही सुधार सका नगर परिषद बोर्ड,
वसुंधरा सरकार में बना गौरव पथ,
नाले के काम मे हुई राजनीति,
सिरोही (हरीश दवे) ।

सिरोही नगर परिषद क्षेत्र के गौरव पथ मार्ग पर सिरोही बस स्टेण्ड के बाहर से जेल रोड तक 20 साल से बंद पडे नाले की मरम्मत के आदेश आमजन की शिकायत के बाद राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी ने नगर परिषद प्रशासन व रूडिप व एलएण्डटी को दिये तथा लगातार मीडिया में समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद प्रशासन ठेकेदार ने बंद नाले को ढकने व मरम्मत का कार्य शुरू किया तथा पालिका बाजार के बाहर की व्यवसायिक दुकानो के बाहर नाला ढक भी दिया लेकिन आगे खुले पडे नाले में ठेकेदार ने बंद करने के लिये खुदाई की तो पूर्व में सिवरेज परियोजना के कार्य के दौरान एलएण्डटी ने वहां पर रहीवासियो के लिये सिवरेज चेम्बर नही बनाये तथा सिवरेज गटर का पानी के पाईप सीधे बंद पडे नाले में छोड दिये जिसे ठेकेदार के मजदूर भी गटर और बदबू से भरे नाले में काम करने को असहाय नजर आये वहीं बारिश के दौरान खुले पडे नाले में जल का भराव हो गया तथा मुस्लिम बस्ती में आगामी 5 सितम्बर ईद का त्योहार के मद्देनजर मुस्लिम बिरादरी के रहीवासी इस खुले नाले की समस्या से परेशान होकर जब शुक्रवार को आयुक्त को ज्ञापन देने आये और उनकी खबर पंजाब केसरी व राजस्थान न्यूज 24 में प्रकाशित होने के बाद आज पूर्व विधायक संयम लोढा भी अधूरे पडे नाले पर स्थानीय निवासियो की समस्या को सुलझाने वहा पहुंचे जहा उन्होने स्थानीय निवासीयो से बातचीत की तथा नगर परिषद के ठेकेदार को बुलाया तथा अधिकारियो से भी बात की व नगर परिषद,जिला प्रशशन एलएनटी व रुडीप व एलएण्डटी व डीएलबी के अधिकारियो से मोबाइल पर बात करने के दौरान सिरोही के उपखण्ड अधिकारी हरीसिंह देवल भी मौके पर पहुंचे। जहां महिलाओ ने समस्या का समाधान नही होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी वहीं एसडीएम हरीसिंह देवल ने पूर्व विधायक संयम लोढा व समस्या से पीडितजनो से वार्ता कर एलएण्डटी व नगर परिषद के आयुक्त को जनता की समस्या का शीघ्र समाधान करने की बात कही।
गौरतलब है कि गत वर्षो सिरोही नगर के आधारभूत ढांचे के परिवर्तन में रूडिप ने अगर तय नॉर्म्स के अनुरूप कार्य किया होता तो शहर की तस्वीर जुदा होती लेकीन आज एलएण्डटी व नगर परिषद ठेेकेदार व रूडिप व संबंधित महकमो की लापरवाही का नतीजा है कि आज शहर की जनता बारीश के दौरान जल भराव, नालो में जल भराव व अनेक प्रकार की समस्याओ से जुझ रही है।
विधायक संयम लोढ़ा ने नगर परिषद के अधिकारियों से बात कर तुरंत प्रभाव से लोगों की हो रही परेशानी शौच की परेशानी से निजात दिलवाने के लिए तुरंत प्रभाव से टॉयलेट खड़े करवा जिससे दो-चार दिन मे र्सुचारू रूप से नाले का कार्य चल सके और नागरिकों को कोई परेशानी ना हो
इस दौरान लोढ़ा के साथ उपसभापति जितेंद्र सिंह, नगर अध्यक्स प्रकाश प्रजापति,पार्षद भरत धवल, तेजाराम वाघेला, दशरथ नरूका, ऋत्विक मेघवाल,मुख्तियार खान, वसीम खान, आबिद, कय्यूम, वसीम रंगरेज, कादिर, आदि कार्यकर्ता और संबंधित वार्ड वासी उपस्थित थे।
गौरतलब है की गत वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन गोपालन राज्य मंत्री के प्रयासो से माउंट सहकारी बैंक से भटकड़ा सर्किल तक गौरव पथ बनने के दौरान अनेक दरख़्त कटे लेकिन भटकड़ा स्कूल के सामने के नाले व बस स्टैंड के बाहर के बन्द पड़े नाले को राजनीतिक कारणों से अधूरा छोड़ा।तब भाजपा व कोंग्रेस के नेताओ ने आंदोलन भी किये थे।
एलएनटी ने सीवरेज चेम्बर नही बना सीधे नाले में जब कनेक्शन छोड़ दिये तो गन्दगी व दुर्गंध होना स्वाभाविक है।
पर 6 साल से एलएनटी का कार्य चल रहा है।
व तकनीकी त्रुटियों पे न तो पार्षदों व जन प्रतिनिधियों ने सुनवाई की।
ओर अब नाले पर समस्या गहराई तो भाजपा संगठन व जन प्रतिनिधि भी समस्या से पीड़ित जनो की समस्या को समझ नाले के किनारे रहने वालों की समस्या के समाधान में कदम बढ़ा सकते थे।
अब पूर्व विधायक ने इसे मुद्दा बना लिया है।
राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने नाले की समस्या के समाधान में जिला प्रशशन, रुडीप व एलएनटी को वाजिब निर्देश दे दिए है।



संपादक भावेश आर्य